Wednesday, June 26, 2024
Advertisement

सिर्फ 3 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हुए Nokia 220 4G और Nokia 235 4G, जानें इनके फीचर्स

स्मार्टफोन मेकर कंपनी नोकिया ने भारतीय बाजार में दो नए फीचर फोन्स लॉन्च किए हैं। नोकिया के लेटेस्ट लॉन्च फीचर फोन्स Nokia 220 4G और Nokia 235 4G हैं। अगर आप अपने लिए एक सस्ता, किफायती और ड्यूरेबल फीचर फोन लेना चाहते हैं तो आपके इनकी तरफ जा सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: June 26, 2024 7:04 IST
Nokia, Nokia Smartphones, Nokia New Feature Phone, Nokia 220 4G, Nokia 235 4G Smartphones- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो नोकिया ने बाजार में उतारे दो नए फीचर फोन्स।

आज से अगर कुछ साल पहले की बात करें तो स्मार्टफोन और फीचर फोन के सेगमेंट में नोकिया का एक तरफा राज था। चाइनीज कंपनियों के बढ़ते वर्चस्व के बाद नोकिया का स्मार्टफोन मार्केट शेयरिंग काफी नीचे आ चुका है। हालांकि पिछले कुछ सालों में नोकिया की तरफ से कुछ दमदार स्मार्टफोन्स मार्केट में पेश किए गए हैं। आप अगर अपने लिए एक नया फीचर फोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। नोकिया ने भारत में दो नए फोन्स लॉन्च कर दिए हैं। 

HMD ने अपने नोकिया ब्रैंड के साथ भारतीय बाजार में  Nokia 220 और Nokia 235 को पेश कर दिया है। कीपैड फीचर के साथ आने वाले दोनों ही स्मार्टफोन्स 4G नेटवर्क में चलते हैं। इन दोनों ही फीचर फोन्स की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इनमें कंपनी ने UPI Payment की भी सुविधा दी है। आइए आपको दोनों ही फोन्स के फीचर्स और प्राइस के बारे में डिटेल से बताते हैं।

Nokia 220 और Nokia 235 की प्राइस

HMD तरफ से पेश किए जाने वाले Nokia 220 4G को कंपनी ने 3,249 रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारा है। वहीं Nokia 235 4G को 3,749 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। ये दोनों ही फोन्स Amazon.in और HMD.Com पर खरीदारी के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। आप इन्हें ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। Nokia 235 4G में आपको Blue, Black और Purple कलर ऑप्शन मिलेंगे, जबकि  Nokia 220 4G में आपको Peach और Black का ऑप्शन मिलेगा। 

Nokia 235 4G और Nokia 220 4G  के फीचर्स

  1. नोकिया ने दोनों ही फोन्स में 2.8 इंच की स्क्रीन दी है। इनकी डिस्प्ले नोकिया के पुराने फोन्स से बड़ी है। इसकी डिस्प्ले को IPS पैनल पर तैयार किया गया है। 
  2. Nokia 235 4G में कंपनी ने रियर पैनल में 2MP का कैमरा और फ्लैश लाइट दी है। 
  3. Nokia 220 4G में आपको कैमरा की सुविधा नहीं दी गई है। इसमें आपको सिर्फ फ्लैश लाइट ही मिलती है। 
  4. दोनों ही फोन्स में कंपनी ने यूट्यूब चलाने की भी सुविधा दी है। दोनों ही फोन्स में आपको नोकिया का पुराना स्नैक वाला गेम भी मिलेगा। 
  5. दोनों ही फीचर फोन्स में MP3 Player और FM Radio की सविधा भी दी गई है। 
  6. Nokia 220 4G और Nokia 235 4G  S30+​ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं जिसमें Unisoc T107 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। 
  7. दोनों ही फोन्स 64MB रैम और 128MB की स्टोरेज दी गई है। आप दोनों ही फोन्स में 32GB तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- बिना नेटवर्क के भी मोबाइल से कर सकते हैं कॉल, सेटिंग में इस फीचर को कर दें इनेबल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement