Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nokia ने बार-बार चार्जिंग का झंझट किया खत्म, 18 दिन तक बैटरी बैकअप देने वाला फोन हुआ लॉन्च

Nokia ने बार-बार चार्जिंग का झंझट किया खत्म, 18 दिन तक बैटरी बैकअप देने वाला फोन हुआ लॉन्च

अगर आप अपने स्मार्टफोन के साथ एक छोटा और लंबी बैटरी वाला फीचर फोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। HMD ने नोकिया का एक नया फोन पेश किया है। कंपनी का दावा है कि नोकिया का यह फोन 18 दिन का लंबी बैटरी बैकअप देगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jul 04, 2024 17:00 IST, Updated : Jul 04, 2024 17:00 IST
nokia 105 2024,nokia 105 2024 feature phone,nokia 105 2024 price,2g feature phones,nokia 105 2024 sp
Image Source : फाइल फोटो नोकिया ने लॉन्च किया नया फीचर फोन।

नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली HMD ने नोकिया का एक क्लासिक फीचर फोन लॉन्च किया है। अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जो कि लंबी बैटरी बैकअप दे और जिसे बार बार चार्ज न करना पड़े तो यह नोकिया का नया फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। HMD ने Nokia 105 का नया वेरिएंट बाजार में पेश कर दिया है और इसमें कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। 

HMD ने Nokia 105 को काफी कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ पेश किया है जिससे आप इसे अपनी पॉकेट में आसानी से रख सकते हैं। इस फीचर फोन में माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का भी ऑप्शन मिलता है। 

लेटेस्ट Nokia 105 की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आपको लंबी बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 18 दिनों का स्टैडबाय टाइम देता है। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां बिजली की समस्या अधिक रहती है तो यह फोन आपका काफी साथ दे सकता है। अभी कंपनी ने इसे भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया है। 

आपको बता दें कि कई ऐसे यूजर्स हैं जो स्मार्टफोन के साथ साथ फीचर फोन भी कैरी करते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों की लिस्ट में हैं तो आप Noika 105 (2024) को खरीद सकते हैं। अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाती है तो आप इससे अपने लोगों के साथ कनेक्ट रह सकते हैं। 

Noika 105 के धांसू फीचर्स

  1. Noika 105 में कंपनी ने 2 इंच का डिस्प्ले दिया है जिसमें 120x160 पिक्‍सल रेजॉलूशन मिलता है। 
  2. इसमें डिस्प्ले के नीचे छोटे साइज का कीपैड दिया गया है। 
  3. Nokia 105 के इस लेटेस्ट वर्जन में सिर्फ 4MB की रैम दी गई है। इसमें आपको माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलती है। इसमें 32GB तक का कार्ड लगा सकते हैं। 
  4. Nokia 105  के इस फोन में आपको 1000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। 
  5. नोकिया का यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जिनको इंटरनेट डेटा की जरूरत नहीं पड़ती है। 
  6. इस छोटे से फीचर फोन में कंपनी ने IP 52 की रेटिंग दी है। 
  7. इसमें 3.5mm जैक मिलता है जिससे आप अपने हेडफोन को कनेक्ट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- बारिश में AC को किस टेम्प्रेचर में चलाना चाहिए? भूलकर भी न करें ये बड़ी गलती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement