नोकिया के फोन्स बनाने वाली पॉपुलर कंपनी HMD ने भारत में अपना पहले 5G फोन को लॉन्च कर दिया है। HMD ने भारत में दो तगड़े स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। दोनों ही फोन्स Crest लाइनअप में लॉन्च किए गए हैं। HMD ने जिन फोन्स को भारतीय मार्केट में पेश किया है उनमें HMD Crest और HMD Crest Max शामिल हैं।
एचएमडी ने अपनी क्रेस्ट सीरीज को कई सारे दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। HMD Crest और HMD Crest Max दोनों ही फोन्स में यूजर्स को हैंड्स फ्री सेल्फी जेस्चर जैसे तगड़े फीचर्स का सपोर्ट मिलने वाला है। इसके साथ ही इनके कैमरा ऐप में आपको स्लो मोशन सेल्फी का भी फीचर मिलेगा।
HMD की मानें तो दोनों ही फोन्स को रिपेयरिंग के लिहाज से काफी सुविधाजनक बनाया गया है। इनकी बैटरी, चार्जिंग पोर्ट और डिस्प्ले को रिपेयर करना काफी आसान होगा। आइए आपको दोनों फोन्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
HMD सीरीज की कीमत और वेरिएंट
आपको बता दें कि कंपनी ने HMD Crest और HMD Crest Max दोनों को ही सिंगल वेरिएंट के साथ पेश किया है। HMD Crest 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके लिए ग्राहकों को 14,499 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दूसरी तरफ HMD Crest Max को कंपनी ने 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। इसकी कीमत 16,499 रुपये है। स्पेशल इंट्रोडक्टरी ऑफर में आप HMD Crest को सिर्फ 12999 रुपये में जबकि HMD Crest Max को 14999 रुपये में खरीद सकेंगे।
HMD Crest, HMD Crest Max के फीचर्स
- HMD Crest और HMD Crest Max दोनों में ही कंपनी ने 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है।
- स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए दोनों फोन्स के डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है।
- HMD Crest और HMD Crest Max दोनों में ही कंपनी ने यूनिसॉक टी760 चिपसेट दिया गया है।
- HMD Crest में कंपनी ने 6GB रैम के साथ 6GB वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दिया है।
- HMD Crest Max में 8GB रैम के साथ आपको 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन दिया गया है।
- HMD Crest में कंपनी ने रियर में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया है। इसमें आपको सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलता है।
- HMD Crest Max में आपको 64+5 मेगापिक्सल डुअल कैमरा मिलता है। इसमें भी आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- iPhone SE 4 की कीमत आई सामने, Apple जल्द लॉन्च करेगा सस्ता अफोर्डेबल आईफोन