Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. HMD भारतीय बाजार में ला रहा है 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला धांसू फोन, Amazon पर हुआ लिस्ट

HMD भारतीय बाजार में ला रहा है 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला धांसू फोन, Amazon पर हुआ लिस्ट

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बहुत जल्द एक नया स्मार्टफोन दस्तक देने जा रहा है। नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD भारतीय ग्राहकों के लिए जल्द ही HMD Fusion को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 22, 2024 6:00 IST, Updated : Nov 22, 2024 6:00 IST
hmd fusion, hmd fusion features, hmd fusion specifications, hmd smartphone, amazon
Image Source : फाइल फोटो भारतीय बाजार में आने वाला है नया स्मार्टफोन।

नया स्मार्टफोन लेने वालों को लिए खुशखबरी है। नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी HMD जल्द ही स्मार्टफोन लवर्स के लिए नया स्मार्टफोन लॉने जा रही है। HMD जल्दी ही भारतीय बाजार में HMD Fusion को लॉन्च करने वाली है। कंपनी की तरफ से सितंबर महीने में इस स्मार्टफोन को यूरोप के मार्केट में पेश किया गया था। अब HMD इसे भारतीय बाजार में लाने के लिए तैयार है। 

HMD Fusion को लेकर पिछले कई महीने से लीक्स आ रही हैं। इसमें ग्राहकों को दमदार फीचर्स के साथ एक शानदार प्रीमियम डिजाइन मिलने वाला है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन का टीजर भी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर जारी कर दिया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह जल्द ही भारतीय बाजार में दिखने वाला है। 

दमदार फीचर्स से लैस होगा HMD Fusion

HMD FUsion में आपको कई सारे स्टोरेज वेरिएंट मिलने की संभावना है। डेली रूटीन और मल्टी टास्किंग के लिए यह एक शानदार स्मार्टफोन हो सकता है। अगर इसके कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.56 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले में आपको  720x1612 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि अगर इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता तो कहीं ज्यादा बेहतर होता। 

HMD इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट के साथ भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है। डेली रूटीन और हल्की फुल्की गेमिंग के लिए यह एक दमदार प्रोसेसर है। इसमें आपको स्टोरेज और रैम के कई सारे आप्शन मिलने वाले हैं। इसमें 4GB रैम, 6GB रैम और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है। स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

108MP वाला धांसू कैमरा सेटअप

HMD Fusion के कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें आपको रियर पैनल में दमदार डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा इसका सेल्फी कैमरा फोन का सबसे बड़ा फीचर होने वाला है। इसमें आपको फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। 

यह भी पढ़ें- BSNL का नया 365 दिन वाला प्लान, जियो-एयरटेल के महंगे प्लान से मिलेगी बड़ी राहत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement