Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. HMD Fusion की भारत में सेल शुरू, डिस्काउंट के साथ फ्री मिलेंगे 5999 रुपये के गिफ्ट्स

HMD Fusion की भारत में सेल शुरू, डिस्काउंट के साथ फ्री मिलेंगे 5999 रुपये के गिफ्ट्स

अगर आप एक नया स्मार्टफोन लाने जा रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। नोकिया के फोन बनाने वाली HMD कंपनी ने हाल ही में HMD Fusion को लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन अब सेल के लिए उपलब्ध है। फर्स्ट सेल ऑफर में कंपनी ग्राहकों को तगड़े फिट्स दे रही है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 29, 2024 17:02 IST, Updated : Nov 29, 2024 17:02 IST
HMD Fusion, Tech news hindi, smartphone launch, tech news hindi, tech news, HMD, Nokia, HMD Fusion
Image Source : फाइल फोटो HMD के लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू।

नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी HMD की तरफ से हाल ही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में HMD Fusion को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन को कई सारे इनोवेटिव फीचर्स के साथ पेश किया है। अगर आप एक नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर यह है कि इसकी सेल शुरू हो चुकी है। कैमरा लवर्स के लिए यह फोन बेहद स्पेशल होने वाला है। 

HMD Fusion की कीमत और ऑफर्स

HMD Fusion की सेल 29 नवंबर से शुरू हो चुकी है। आप इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं। एचएमडी ने इस स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसमें आपको 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी है। अमेजन से आप इसे 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

कंपनी ग्राहकों को फर्स्ट सेल ऑफर में तगड़ा डिस्काउंट भी दे रही है। ऑफर में आप इसे सिर्फ 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फर्स्ट सेल की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें ग्राहकों को HMD Casual, Flashy और Gaming Outfits फ्री में दे रही है। इन गिफ्ट्स की कुल कीमत 5,999 रुपये है। 

HMD Fusion के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  1. HMD Fusion में आपको 6.56 इंच की दमदार HD+ डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। 
  2. HMD ने इस फोन को HMD Fusion Gaming Outfit और HMD Fusion Flashy Outfit में लॉन्च किया है। 
  3. परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलने वाला है। 
  4. फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पैनल में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
  5. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। 
  6. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- iPhone 17 Pro होगा नया डिजाइन, चिपसेट में भी हो सकता है बदलाव, जानें अपकमिंग आईफोन की नई लीक्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement