Disadvantages of smartphone Cover: अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो जरूर आपने अपने फोन में कवर लगा रखा होगा। अधिकांश लोग यही सोचते हैं कि स्मार्टफोन में कवर लगाने से हमारा फोन सुरक्षित हो जाता है। वैसे तो फोन का कवर उसे टूट फूट से बचाता है लेकिन अगर आप सोचते हैं कि कवर स्मार्टफोन के लिए सिर्फ फायदेमंद होता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। फोन का कवर फोन को बहुत सारे नुकसान भी पहुंचाता है।
लगभग सभी लोग ने फोन में कवर लगाने के फायदे के बारे में ही सुना होगा। आइए आज आपको बताते हैं कि हमारा स्मार्टफोन कवर हमारे फोन को किस तरह से भारी नुकसान पहुंचाता है। अगर आपमें भी ये गलती करने की आदत है तो आप इसे तुरंत छोड़ दें।
स्मार्टफोन बैक कवर के नुकसान
- अगर आप एक चीप क्वालिटी का फोन में कवर लगाते हैं तो इससे बैटरी पर बड़ा फर्क पड़ता है। सस्ते कवर से फोन की बैटरी जमने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
- फोन कवर लगाने से फोन में हीटिंग की समस्या बहुत बढ़ जाती है। अगर आप कुछ मिनट भी वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं या फिर गेम प्ले करते हैं तो कवर लगे होने की वजह से फोन बहुत जल्दी गर्म हो जाता है।
- फोन में कवर लगे होने की वजह से जब आप चार्जिंग में स्मार्टफोन को लगाते हैं तो इससे फोन की हिटिंग बाहर नहीं निकल पाती है और फोन बहुत ज्यादा हीट हो जाता है।
- अगर आपका स्मार्टफोन कवर मैग्नेट वाला है तो इससे आपको जीपीएस और कंपास जैसे फीचर इस्तेमाल करने में दिक्कत आ सकती है।
- आप मोटा पैसा खर्च करके प्रीमियम लुक वाला स्मार्टफोन लेते हैं ताकि आप लोगों के बीच में इंप्रेशन जमा सकें लेकिन अगर आप कवर लगा लेते हैं तो स्मार्टफोन की डिजाइन और लुक हाइड हो जाती है।