Monday, December 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. एलन मस्क ने X यूजर्स को दिया तोहफा, Grok AI पूरी तरह से हुआ Free

एलन मस्क ने X यूजर्स को दिया तोहफा, Grok AI पूरी तरह से हुआ Free

अगर आप माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। एलन मस्क ने अपने करोड़ों एक्स यूजर्स को फ्री चैटबॉट का तोहफा दिया है। अब एक्स के सभी यूजर्स फ्री में Grok AI का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 08, 2024 12:59 IST, Updated : Dec 08, 2024 12:59 IST
elon musk grok ai is now free, grok ai is now free for al users- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो एक्स में अब यूजर्स फ्री में एआई चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एलन मस्क ने जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को खरीदा है तब से वे इसमें ढेरों बदलाव कर चुके हैं। अभी वे इसमें नए-नए अपडेट्स ला रहे हैं। अगर आप X का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कुछ समय पहले एक्स पर Grok AI चैटबॉट का सपोर्ट दिया गया था। अब मस्क ने अपने इस चैटबॉट को एक्स के सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है। 

आपको बता दें कि Grok AI को साल 2023 में लॉन्च किया गया था। बाद में इसे एक्स के साथ इंटीग्रेट किया गया था। ग्रोक एआई का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पहले चैटबॉट का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता था। लेकिन अब आप बिना एक पैसा खर्च किए इसे पूरी तरह से फ्री में यूज कर सकते हैं। 

Grok AI के फ्री होने से होने से ओपनएआई के ChatGPT, गूगल के Gemini AI  और Claude AI को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। फिलहाल अभी तक इसको लेकर एक्स की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन कई सारे यूजर्स ने एक्स के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ फ्री में ग्रोक एआई के इस्तेमाल करने की बात कही है। 

Grok AI के फ्री वर्जन में मिलेंगी ये सुविधाएं

अगर Grok AI का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बता दें कि फ्री वर्जन में आपको कुछ लिमिट्स देखने को मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक आप हर दो घंटे में सिर्फ 10 मैसेज ही भेज पाएंगे। इसके अलावा आप हर दिन सिर्फ 3 फोटोज का एनॉलिसिस कर पाएंगे। आपको बता दें कि फिलहाल ग्रोक अभी एक्स पर ही इनबिल्ट है लेकिन जल्द ही इसे चैटजीपीटी, और जेमिनी एआई की तरह स्टैंडअलोन ऐप के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। 

हाल ही में मस्क की तरफ से यह जानकारी दी गई थी कि जल्द ही ग्रोक में ऐसी क्षमताएं जुड़ेंगी जिसमें पीडीएफ और वर्ड फॉर्मेट जैसे डॉक्यूमेंट को प्रोसेस किया जा सकेगा। ग्रोक का यह फीचर यूजर्स के कई सारे काम को बेहद आसान बना देगा। 

X में आया नया फीचर

एलन मस्क एक्स को एक परफेक्ट ऐप बनाने की कोशिश में लगें हैं जिससे यूजर्स अपने कई सारे काम एक ही जगह पर कर पाएंगे। हाल ही में एक्स यूजर्स को नया रडार टूल फीचर उपलब्ध कराया गया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स ट्रेडिंग टॉपिक्स, ब्रेकिंग न्यूज और दूसरे इवेंट को बेहद आसानी से सर्च कर सकते हैं। नया फीचर यूजर्स को लेटेस्ट ट्रेंडिंग कंटेंट से अपडेट रखने में मदद करेगा। एक्स का नया रडार टूल फिलहाल सिर्फ प्रीमियम मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें- 200MP कैमरा 256GB स्टोरेज, Samsung Galaxy S23 Ultra की फ्लिपकार्ट में धड़ाम हुई कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement