
अमेरिकी अरबपति और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के मालिक एलन मस्क का एआई टूल Grok इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। ग्रोक दूसरे चैटबॉट एआई टूल से काफी अलग है और यही कारण है कि यह सुर्खियों में बना हुआ है। दूसरे एआई टूल जैसे चैटजीपीटी या फिर गूगल जेमिनाई की तुलना में कहीं ज्यादा बेधड़क तरीके से यूजर्स को सवालों का सवाल दे रहा है। इस बीच Grok AI अब अपने सवालों के जावब देने के तरीकों को लेकर विवादों में फंस गया है।
Grok दूसरे चैटबॉट से काफी अलग है। यूजर जिस भाषा में इससे बात करता है यह उसी कॉपी कर लेता है। कई यूजर्स की तरफ से शिकायत की गई है कि ग्रोक पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है और यह अब गाली गलौच पर उतर आया है। यह एआई टूल अब मानवों की तरह अपशब्दों का इस्तेमाल करके सवालों का जवाब दे रहा है।
MeitY कर रहा बातचीत
ग्रोक की तरफ से हिंद अपशब्दों के इस्तेमाल लेकर अब सकार भी सख्त रुख अपना रही है। सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय एआई चैटबॉट ग्रोक से जुड़ी एक हालिया घटना के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के साथ बातचीत कर रहा है। मंत्रालयत उन स्थिति और कारणों की जांच की योजना बना रहा है जिसके कारण एआई टूल की तरफ से ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया।
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल अभी लेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने ग्रोक या एक्स को कोई नोटिस जारी नहीं किया है। मामले की जांच के लिए MeitY वर्तमान में दोनों पक्षों के साथ चर्चा कर रहा है। MeitY के अधिकारी एक्स के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करके यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ग्रोक की तरफ से भारतीय कानूनों का उल्लंघन किया गया है या नहीं?
भाषा शैली कॉपी कर रहा ग्रोक
Elon Musk का Grok AI एक पॉपुलर चैटबॉट है। यह उन सवालों का जवाब भी यूजर्स को बेधड़क देता है जिनके जवाब दूसरे चैटबॉट देने से बचते हैं। कई बार यह आम यूजर्स की भाषा शैली को भी कॉपी कर लेता है और उसी लहजे में जवाब देने लगता है जिसमें सवाल पूछा जाता है। मस्क का यह चैटबॉट विवादास्पद मुद्दों पर भी यूजर्स को जवाब ताबड़तोड़ जवाब देता है।
Grok AI की भाषा को लेकर हाल ही में विवाद तब बढ़ा जब एक एक्स यूजर्स ने चैटबॉट से 10 बेस्ट म्यूचुअल की लिस्ट बताने के लिए कहा। यूजर्स के इस प्रश्न पर ग्रोक थोड़ी देर तक चुप रहा जिस पर यूजर की तरफ से कुछ कड़वे शब्द कहे गए। हैरानी की बात यह है कि यूजर की इस भाषाशैली को कॉपी करते हुए चैटबॉट उसी अंदाज में रिप्लाई देने लगा। इसके अलावा कुछ दिन पहले Grok ने आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।
यह भी पढ़ें- करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए राहत की खबर, Vi ने लॉन्च किए 5G रिचार्ज प्लान्स