Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. मोबाइल यूजर्स हो जाएं सावधान, TRAI की तरफ से नहीं की जाती कॉल, ऐसी धमकी से रहें अलर्ट

मोबाइल यूजर्स हो जाएं सावधान, TRAI की तरफ से नहीं की जाती कॉल, ऐसी धमकी से रहें अलर्ट

पिछले कुछ समय में साइबर फ्रॉड और स्कैम के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अब सरकार की तरफ से TRAI के नाम से की जा रही है धोखाधड़ी से देशभर के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को सावधान किया है। सरकार ने TRAI के नाम पर आने वाली धमकी से अलर्ट रहने के लिए कहा है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 06, 2024 7:47 IST, Updated : Dec 06, 2024 7:47 IST
Cyber Fraud, Scams, TRAI News, TRAI Alert, Tech news, technology, trai
Image Source : फाइल फोटो सरकार ने मोबाइल यूजर्स को नए तरह के स्कैम से सावधान रहने के लिए किया अलर्ट।

जैसे-जैसे स्मार्टफोन्स और इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है वैसे-वैसे ही साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़े हैं। साइबर क्रिमिनल्स मोबाइल यूजर्स को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पिछले कुछ समय में डिजिटल अरेस्ट लोगों को ठगी का शिकार बनाने का एक नया तरीका बन चुका है। स्कैमर्स अब ग्राहकों को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के नाम पर भी अब ठगी करने लगे हैं। अब सरकार की तरफ से मोबाइल यूजर्स इस तरह के स्कैम को लेकर अलर्ट किया गया है। 

आपको बता दें कि हाल ही में प्रेस इंफॉर्मेंशन ब्यूरो की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया गया था। अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर PIB की तरफ से पूछा गया कि 'क्या आपको भी दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण की तरफ से कॉल करके यह कहा गया है कि फोन के असमान्य व्यवहार के कारण आपको मोबाइल नंबर जल्द बंद कर दिया जाएगा।'

PIB ने मोबाइल यूजर्स को किया अलर्ट

PIB ने अपने पोस्ट में TRAI को टैग करते हुए यह स्पष्ट किया कि कभी भी मोबाइल यूजर्स को TRAI की तरफ से कॉल नहीं किया जाता है। इतना ही नहीं PIB ने यह भी स्पष्ट किया कि TRAI किसी टेलिकॉम यूजर्स को नंबर बंद करने से संबंधित किसी भी तरह का कोई मैसेज नहीं करता है। 

बता दें कि मोबाइल यूजर्स को अलर्ट रहने के लिए इस तरह की चेतावनी कुछ समय पहले दूरसंचार विभाग की तरफ से भी दी गई थी। दूरसंचार विभाग की तरफ से बताया गया था कि ट्राई की तरफ से आपका नेटवर्क डिसकनेक्ट करने से संबंधित आने वाली कॉल्स से सावधान रहें। यह एक नए तरह का स्कैम है।

सरकार ने इन नंबरों से सावधान रहने के लिए कहा 

साइबर क्राइम और फ्रॉड के तेजी से बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। कंपनी ग्राहकों को लगातार अलर्ट कर रही है। हाल ही में सरकार की तरफ से मोबाइल यूजर्स को कुछ नंबरों से आने वाली कॉल्स से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। सरकार की तरफ से मोबाइल यूजर्स को कुछ नंबर्स बताए गए हैं और इनसे वाली कॉल्स को रिसीव न करने की सलाह दी गई है। सरकार ने कहा कि अगर आपको +77, +85, +89, +86, +87 औक +84 कोड से शुरू होने वाली कॉल्स आती है तो उन्हें रिसीव न करें।

यह भी पढ़ें- Jio Sim के करोड़ों यूजर्स की हुई मौज, 1000 रुपये से कम में मिलेगी 336 दिनों की वैलिडिटी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement