Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Digital Fraud के खिलाफ सरकार का बड़ा कदम, 2 लाख से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन किए बंद

Digital Fraud के खिलाफ सरकार का बड़ा कदम, 2 लाख से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन किए बंद

आजकल हर कोई इंटरनेट की दुनिया से जुड़ा है। इंटरनेट की पहुंच बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। सरकार ने लोगों को साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों से राहत दिलाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने डिजिटल फ्रॉड से जुड़े लाखों मोबाइल नंबर को बंद कर दिया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 23, 2024 11:28 IST, Updated : Nov 23, 2024 11:29 IST
Digital fraud, Tech news, Online Scam, online Fraud,
Image Source : फाइल फोटो साइबर फ्रॉड के मामलों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने उठाया कड़ा कदम।

पिछले एक दो साल में डिजिटल फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं। साइबर फ्रॉड के मामलों पर रोक लगाने के लिए सरकार की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है। सरकारी ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों जैसे कंबोडिया, लाओस,म्यांमार और वियतनाम से आने वाले स्पैम कॉल्स पर रोक लगाने के लिए नई दिशा में पहल शुरू की है।

डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन्स यानी DoT ने दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से आने वाले करीब 4.8 लाख फर्जी मोबाइल कनेक्शन की पहचान की है।  मोबाइल यूजर्स को डिजिटल फ्रॉड से बचाने के लिए सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए करीब 2 लाख ऐसे कनेक्शन्स पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही बचे हुए 2.8 लाख मोबाइल नंबर्स के खिलाफ जांच जारी है।

सरकार ने दिए निर्देश

आपको बता दें कि भारत सरकार साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने पिछले कुछ समय में कई सारे कड़े कदम उठाए हैं। इसके लिए सरकार की तरफ से टेलिकॉम के नियमों में भी जरूरी बदलाव किए गए हैं। मोबाइल कनेक्शन को बंद करने के साथ ही DoT ने करीब 6200 से ज्यादा ऐसे मोबाइल हैंडसेट्स की भी पहचान की है जो डिजिटल फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किए गए थे। ऐसे मोबाइल हैंडसेट को पूरे भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। 

डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ कार्रवाई

आपको बता दें कि भारत इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ने के साथ ही साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के नए नए तरीके अपना रहे हैं। इन्हीं में से एक है डिजिटल अरेस्ट। पिछले कुछ समय में डिजिटल अरेस्ट के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। क्रिमिनल्स डिजिटल अरेस्ट के जरिए लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी भी कर चुके हैं। इस पर रोक लगाने के लिए होम मिनिस्ट्री की साइबर फ्रॉड कोऑर्डिनेशन सेंटर ने डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। I4C की तरफ से पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को भी डिजिटल फ्रॉड से जुड़े अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें- 1 जनवरी से बदलने जा रहा नियम, Jio, Airtel, Vi और BSNL के लिए बड़ी खबर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement