Friday, April 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google X ने कर दिया कमाल, लॉन्च किया Taara चिप, अब रोशनी से मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट

Google X ने कर दिया कमाल, लॉन्च किया Taara चिप, अब रोशनी से मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट

Google X ने नया Teera चिप बनाया है जो रोशनी का इस्तेमाल करके 10Gbps तक की स्पीड से इंटरनेट मुहैया करा सकता है। गूगल की यह टेक्नोलॉजी कम खर्च में ऑप्टिकल फाइबर की तरह हाई स्पीड डेटा ट्रांसफर करने में सक्षम है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 27, 2025 10:35 IST, Updated : Mar 27, 2025 10:35 IST
Google X
Image Source : FILE गूगल एक्स

Google की X मूनशॉट फैक्ट्री ने Taara चिप बनाया है, जो लाइट बीम्स यानी रोशनी का इस्तेमाल करके हाई स्पीड इंटरनेट ट्रांसमिट कर सकता है। गूगल X का यह सिलिकॉन फोटोनिक चिप हवा में रोशनी के माध्यम से हाई स्पीड डेटा ट्रांसमिट कर सकता है। गूगल की यह कमाल की टेक्नोलॉजी बिना किसी वायर के हवा में हाई स्पीड डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने का काम करेगा। कंपनी लंबे समय से केबल फ्री कनेक्टिविटी की दिशा में काम कर रही है। यह टेक्नोलॉजी उन क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगी, जहां ऑप्टिकल फाइबर का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करना असंभव है।

10Gbps की स्पीड से इंटरनेट

गूगल एक्स के इस टारा चिप ने टेस्टिंग के दौरान 10Gbps की स्पीड से डेटा ट्रांसमिट करने का काम किया है। गूगल ने 1 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद दो प्वाइंट्स पर इसकी मदद से हाई स्पीड डेटा ट्रांसमिट किया है। इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से बिना किसी केबल के ऑप्टिकल फाइबर की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस किया जा सकेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का यह Taara चिप रोशनी के इमिशन और ट्रांसमिशन का इस्तेमाल करते हुए एक प्वाइंट से दूसरे प्वाइंट तक हाई स्पीड डेटा ट्रांसफर कर सकता है। गूगल की इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल 5G टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने के लिए किया जा सकता है। Taara के जनरल मैनेजर महेश कृष्णास्वामी ने इस चिप के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें कम खर्च में ही हाई स्पीड डेटा ट्रांसफर किया जा सकेगा।

Teera Chip

Image Source : GOOGLE X
टैरा चिप

OFC के मुकाबले कम खर्च

OFC यानी ऑप्टिकल फाइबर के जरिए हाई स्पीड डेटा ट्रांसफर करने का काम किया जाता है। टेलीकॉम ऑपरेटर्स और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स इन दिनों लोगों के घरों में ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से ही हाई स्पीड इंटरनेट डेटा सर्विस मुहैया कराते हैं।

इस नई टेक्नोलॉजी के जरिए बिना किसी केबल को पहुंचाए ही हाई स्पीड इंटरनेट डेटा सर्विस उपलब्ध कराई जा सकती है। यही नहीं, ऑप्टिकल केबल बिछाने के लिए लगने वाले खर्च को इसके जरिए खत्म किया जा सकता है। इसके जरिए उन क्षेत्रों में डेटा सेंटर बनाए जा सकेंगे, जहां ऑप्टिकल फाइबर नहीं पहुंच सकता है। इसके अलवाा यह वीकल कम्युनिकेशन सिस्टम के लिए भी काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें - Jio ने लॉन्च किया 100 रुपये वाला सस्ता प्लान, मिलेगी 90 दिन की वैलिडिटी, IPL देखने वालों की हुई मौज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement