Saturday, November 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google ने AI चैटबॉट Bard को किया अपडेट, कोड जेनरेट करने, डीबग में मिलेगी मदद

Google ने AI चैटबॉट Bard को किया अपडेट, कोड जेनरेट करने, डीबग में मिलेगी मदद

गूगल ने एक्सेप्ट किया कि एआई बार्ड अभी भी टेस्टिंग मोड में है और हो सकता है कि यह बीच में कुछ गलत जानकारी दे दे। जब कोडिंग की बात आती है, तो बार्ड आपको ऐसा वर्किंग कोड दे सकता है जो आपके काम का नहीं होगा या फिर जो थोड़ा अधूरा हो सकता है।

Edited By: Gaurav Tiwari
Published on: April 23, 2023 12:28 IST
Google, Google Update, Google AI, Google AI Chatbot, Chatbot Bard, tech news, Tech News in Hindi- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो गूगल के इस अपडेट से प्रोग्रामिंग और कोडिंग सीखने वालों को मिलेगी मदद।

Google updates AI chatbot Bard:  गूगल ने अपने एआई चैटबॉट 'बार्ड' को अपडेट किया है। अब यह कोड जनरेशन, कोड डिबगिंग समेत अन्य काम में प्रोग्रामिंग और सॉ़फ्टवेयर विकास में लोगों की मदद करेगा। कंपनी इन क्षमताओं को सी प्लसप्लस, गो, जावा, जावास्क्रिप्ट, पायथन और टाइपस्क्रिप्ट सहित 20 से अधिक प्रोग्रामिंग भाषाओं में लॉन्च कर रही है।

दिग्गज टेक कंपनी ने कहा, आप आसानी से पायथन कोड को गूगल कोलैब पर ट्रांसफर कर सकते हैं - इसके लिए कॉपी और पेस्ट की आवश्यकता नहीं है। इतना ही नहीं बार्ड गूगल शीट्स के कामों में लोगों की बड़ी मदद करेगा।

प्रोग्रामिंग सीखने वालो को मिलेगी मदद

कोड जनरेट करने के अलावा बार्ड कोड स्निपेट समझने में भी लोगों की मदद कर सकता है, खासकर उनके लिए जो पहली बार प्रोग्रामिंग के बारे में सीख रहे हैं। कंपनी ने कहा कि यदि बार्ड आपको एक गलत संदेश या कोड देता है जो आपके उद्देश्य को पूरा नहीं करता है, तो बस बार्ड को बताएं यह कोड काम नहीं करता है, कृपया इसे ठीक करें, और बार्ड आपको डीबग करने में मदद कर सकता है।

गूगल ने एक्सेप्ट किया कि एआई बार्ड अभी भी टेस्टिंग मोड में है और हो सकता है कि यह बीच में कुछ गलत जानकारी दे दे। जब कोडिंग की बात आती है, तो बार्ड आपको ऐसा वर्किंग कोड दे सकता है जो आपके काम का नहीं होगा या फिर जो थोड़ा अधूरा हो सकता है।

कंपनी ने कहा- रिजल्ट को एक बार चेक जरूर करें

कंपनी ने कहा, हमेशा बार्ड के जवाब की दोबारा जांच करें और उस पर भरोसा करने से पहले गलतियों, बगों और कमजोरियों के लिए कोड का सावधानीपूर्वक परीक्षण और समीक्षा करें।

बार्ड पहले से ही प्रेजेंटेशन तैयार करने और लेसन प्लान लिखने से लेकर नई डिश का आविष्कार करने या फिर आपके एक्सरसाइज का प्लान तैयार करने या फिर आपकी डेली रूटीन लाइफ के कामों में लोगों की मदद कर रहा है। 

यह भी पढ़ें- 19GB रैम 256 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Honor X50i, अब बजट सेगमेंट में होगी कड़ी टक्कर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement