Google वित्तीय स्कैम को रोकने के लिए अपनी पॉलिसी में जल्द बदलाव करने वाला है। टेक कंपनी गूगल ने अपनी एडवर्टिजमेंट पॉलिसी को इस महीने 15 जनवरी को अपडेट करने का फैसला किया है। गूगल की पॉलिसी में यह बदलाव क्रिप्टो सेक्टर में हो रहे वित्तीय स्कैम और मिल रही शिकायतों को बदलने के लिए किया जाएगा। यूके के क्रिप्टो एडवर्टिजमेंट रेगुलेशन कंप्लायेंस को पूरा करने के लिए गूगल का यह बड़ा कदम है। यूके की ऑथिरिटीज को क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर कई शिकायतें मिली थी, जिसे लेकर इसके प्रचार-प्रसार को रेगुलेट करने का फैसला लिया गया।
15 जनवरी को पॉलिसी अपडेट
यूके की फाइनेंशियल कंडक्ट ऑथिरिटी (FCA) के सामने गूगल पहले क्रिप्टो प्लेटफॉर्म एडवर्टिजमेंट्स को डेमोंस्ट्रेट करेगा, ताकि उसका लाइसेंस बरकरार रह सके। टेक कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर पॉलिसी में हो रहे बदलाव को लेकर जिक्र किया है। अपने पोस्ट में गूगल ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी के प्राइवेट की को होल्ड करने वाले हार्डवेयर वॉलेट्स से जुड़े प्रचार को परमिशन देगा, जिनमें NFT या अन्य क्रिप्टो-बेस्ड असेट मौजूद रहेगा, लेकिन कंपनी ऐसे किसी अतिरिक्त सर्विस को प्रमोट नहीं करेगा, जिसमें क्रिप्टो खरीदने, बेचने या फिर एक्सचेंज या ट्रेड का जिक्र होगा।
क्रिप्टो एडवर्टिजमेंट्स करने वाली कंपनियों को गूगल के अपकमिंग अपडेट को ध्यान में रखना होगा। हालांकि, गूगल ने यह भी स्पष्ट किया है, कि जो पॉलिसी को तोड़ेंगे उनके अकाउंट को तुरंत सस्पेंड नहीं किया जाएगा। अगर, कोई क्रिप्ट फर्म अगर यूके के FCA रजिस्ट्रेशन के बिना एडवर्टिजमेंट करता हुआ पाया गया तो उसे पहले नोटिफिकेशन भेजा जाएगा और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 7 दिन का समय दिया जाएगा। ऐसा नहीं करने वाले अकाउंट्स को बाद में सस्पेंड कर दिया जाएगा।
2023 में बदलाव
यूके की ऑथिरिटी पिछले दो साल से अनवेरिफाइड क्रिप्टोकरेंसी सर्विसेज के जरिए इन्वेस्टर को होने वाले नुकसान और फ्रॉड को रोकने के लिए पॉलिसी पर काम कर रही थी। जून 2023 में FCA ने क्रिप्टो एडवर्टिजमेंट्स को मंजूरी दी है, लेकिन इसके जोखिम और अफवाहों वाले वादों को लेकर चेतावनी जारी करने के लिए कहा है। साथ ही, यूके ऑथिरिटीज ने क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स को रेफर के जरिए होने वाले बोनस वाले प्रचार को रोकने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें - 10 मिनट में सामान ही नहीं एंबुलेंस भी पहुंचेगी आपके घर, Blinkit ने लॉन्च की नई इमरजेंसी सर्विस