Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google ने करोड़ों यूजर्स को दिया झटका, YouTube पर बिना ऐड के वीडियो देखना होगा महंगा

Google ने करोड़ों यूजर्स को दिया झटका, YouTube पर बिना ऐड के वीडियो देखना होगा महंगा

Google जल्द दुनियाभर के करोड़ों YouTube यूजर्स को झटका देने वाला है। कंपनी अपने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन प्लान में भी बढ़ोतरी करने वाली है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 16, 2024 18:36 IST, Updated : Dec 16, 2024 18:37 IST
YouTube Premium- India TV Hindi
Image Source : FILE यूट्यूब प्रीमियम

Google अपने करोड़ो YouTube यूजर्स को नए साल पर तगड़ा झटका देने वाला है। यूट्यूब पर बिना ऐड के वीडियो देखना और महंगा होने वाला है। रिपोर्ट की मानें तो जनवरी से कंपनी यूट्यूब प्रीमियम के सब्सक्रिप्शन प्लान महंगा करने वाली है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही यूट्यूब के सब्सक्रिप्शन प्लान में ग्लोबली बढ़ोत्तरी की थी। यूट्यूब का नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान 13 जनवरी 2025 से प्रभावी हो जाएगा। ऐसे में यूजर्स 12 जनवरी तक पुराने रेट में सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद सकते हैं।

The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान अगले साल 13 जनवरी 2025 से महंगा हो जाएगा। कंपनी इसमें पहले के मकुबले 10 डॉलर ज्यादा चार्ज करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल यूट्यूब प्रीमियम के बेसिक प्लान के लिए 72.99 डॉलर खर्च करना होता है। प्लान की दर रिवाइज होने के बाद यूजर्स को 82.99 डॉलर का खर्चा आएगा। इस तरह से यूजर को यूट्यूब प्रीमियम के लिए 10 डॉलर ज्यादा खर्च करना होगा।

भारत में भी बढ़ेगी कीमत?

भारत में यूट्यूब प्रीमियम की कीमत में फिलहाल इजाफे का ऐलान नहीं किया गया है। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही भारत में यूट्यूब प्रीमियम प्लान महंगा किया है। हालांकि, जब भी ग्लोबल मार्केट में यूट्यूब प्रीमियम प्लान की दरें बढ़ाई गई हैं, भारत में भी देर-सबेर इसका असर देखा गया है। कंपनी का कहना है कि प्लेटफॉर्म की सर्विस को बेहतर बनाने के लिए प्लान की दरों में इजाफा किया जाएगा, ताकि यूजर्स को बेहतर क्वालिटी मिल सके।  13 जनवरी से नई दरें लागू होने के बाद पहले बिल साइकिल में यूजर्स को ज्यादा खर्च करना होगा। हालांकि, कंपनी मौजूदा प्रमोशनल और ट्रायल ऑफर को बंद नहीं करेगी, ये यथावत आगे भी जारी रहेंगे। 

भारत में यूट्यूब प्रीमियम प्लान के लिए इंडिविजुअल यूजर को 149 रुपये महीने खर्च करना होता है। वहीं, स्टूडेंट्स को हर महीने 89 रुपये खर्च करना पड़ता है। फैमिली प्लान के लिए भारत में 299 रुपये महीने लिया जाता है। प्रीपेड मंथली प्लान के लिए यूजर्स को 159 रुपये महीने खर्च करना पड़ता है। वहीं, तिमाही प्लान के लिए 459 रुपये और ईयरली प्लान के लिए 1,490 रुपये का खर्च आता है।

यह भी पढ़ें - Google Pixel 10 में होगा बड़ा बदलाव, लॉन्च से पहले खास डिटेल हुई लीक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement