
जीमेल आज के समय में हर एक स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जरूरी है। बिना जीमेल अकाउंट के स्मार्टफोन नहीं चलाया जा सकता है। जीमेल फोन को चलाने के साथ-साथ हमारे कई सारे पर्सनल काम के लिए भी इस्तेमाल होता है। चाहे बैंक का काम हो, स्कूल का काम या फिर जॉब से संबंधित कोई काम हो, हमें जीमेल पर ही जानकारी भेजी जाती है। अगर आप भी जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल अब जीमेल पर एक काम का फीचर रोल आउट कर रहा है।
गूगल ने जीमेल को सुविधाजनक बनाने के लिए करोड़ों यूजर्स के लिए नया फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। Gmail के इस नए फीचर का नाम Most Relevent है। इस नए फीचर के आने के बाद जरूरी ईमेल्स को तलाशना पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगा।
AI से लैस होगा नया फीचर
आपको बता दें कि गूगल Most Relevent फीचर को AI क्षमता के साथ लॉन्च करेगा। यह यूजर्स की जरूरत की मेल्स को सर्च करके ऊपर की तरफ दिखाएगा। यह फीचर जीमेल के पुराने तरीके जिसमें किसी मेल को सर्च करने पर सीरियल से मेल्स दिखाए जाते थे को पूरी तरह से बदल देगा। गूगल ने बताया कि इस फीचर को एंड्रॉयड, वेब और iOS सभी यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। हालांकि अभी यह सिर्फ पर्सनल अकाउंट के लिए रोल आउट होगा। कंपनी भविष्य में इसे बिजनेस अकाउंट के लिए रोल आउट कर सकती है।
सर्च के लिए मिलेगा नया मेन्यू
आपको बता दें कि अभी तक जब किसी जीमेल यूजर्स को इन बॉक्स में कोई मेल खोजना पड़ता था तो वह उस मेल से संबंधित कीवर्ड को टाइप करके सर्च करता था। इसके बाद उससे रिलेटेड मेल्स को एक सीरियल में दिखाए जाते थे। लेकिन अब सर्च रिजल्ट पेज पर यूजर्स को एक नया ड्रॉपडाउन मेन्यू मिलेगा जिसमें "Most Recent" और "Most Relevant" नाम के दो ऑप्शन मिलेंगे।
गूगल के मुताबिक यह नया फीचर इस चीज को ट्रैक करेगा कि यूजर को कौन सबसे ज्यादा मेल्स भेज रहा है और उसने किन-किन लोगों से ज्यादा संपर्क किया है। इसको ध्यान में रखकर ही यह फीचर सर्च रिजल्ट में मेल्स दिखाएगा। इससे यूजर्स को हजारों मेल्स के बीच में अपने काम का मेल तलाशने में आसानी होगी।