अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपके लिए काम की खबर है। गूगल ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Restore Credentials नाम का एक नया फीचर पेश किया है। गूगल का यह फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है जो जल्दी-जल्दी नए स्मार्टफोन्स को बदलते हैं। गूगल के इस लेटेस्ट फीचर की मदद से अब एंड्रॉयड से एंड्रॉयड में शिफ्ट होना बेहद आसान हो जाएगा।
Restore Credentials फीचर पुराने स्मार्टफोन से नए स्मार्टफोन पर शिफ्ट होने पर बेहद यूजफुल होने वाला है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपको नए फोन पर उन ऐप्लिकेशन्स को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिन्हें अभी इस्तेमाल कर रहे हैं। गूगल के इस फीचर की मदद से आप पुराने फोन की ऐप्लिकेशन को बेहद आसानी से नए फोन पर शिफ्ट कर सकेंगे।
स्मार्टफोन स्विचिंग होगा आसान
टेक जायंट गूगल का यह फीचर यूजर्स के लिए स्मार्टफोन स्विचिंग को आसान बनाता है। इतना ही नहीं यह फीचर यूजर्स को नए फोन पर अलग-अलग ऐप्लिकेशन को मैन्युअल रूप से लॉग इन करने की समस्या को खत्म करता है। गूगल का यह नया फीचर काफी हद तक कंपनी के मौजूदा पासकी फीचर की ही तरह काम करता है।
Restore key करेगी सारा काम
आपको बता दें कि जब स्मार्टफोन यूजर्स पासकी या फिर पासवर्ड के जरिए किसी ऐप को लॉगिन करता है तो पासकी फीचर लॉगइन को बनाए रखने के लिए एक टोकन जेनरेट करता है। ठीक इसी तरह नया Restore Credentials फीचर एक 'रिस्टोर की' क्रिएट करता है और इसे वह डिफाल्ट रूप से डिवाइस पर सेव करकती है।
बता दें कि अगर यूजर ने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ गूगल बैकअप बना रखा है तो वे इस रिस्टोर की को क्लाउड पर भी अपलोड कर सकते हैं। जब आप नया स्मार्टफोन यूज करेंग को रिस्टोर क्रेडेंशियल सर्विस पुराने डिवाइस पर डाउनलोड ऐप्स को आपके नए स्मार्टफोन पर आटोमैटिकली रिस्टोर कर देगा।
यह भी पढ़ें- Telegram का ये मैसेज खाली कर रहा बैंक अकाउंट, दोस्ती का ऑफर कर देगा कंगाल