डिजिटल दुनिया के क्षेत्र में लगातार बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के मामलों पर रोक लगाने के लिए अब गूगल ने बड़ा कदम उठाया है। टेक जायंट ने गूगल प्ले स्टोर से 17 खतरनाक ऐप्स को हटा दिया है। इन सभी ऐप्स पर यूजर्स का डेटा चोरी करने, फ्रॉड से ठगी करने के आरोप में कार्रवाई की है। अगर आप ने भी इन ऐप्स को डाउनलोड करके इस्तेमाल किया है तो आज ही फोन से डिलीट कर दें। अगर आप इनका इस्तेमाल करते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि गूगल ने जिन ऐप्स को हटाया है वे यूजर्स के मोबाइल से पर्सनल डेटा को चोरी कर रहे थे और इसके साथ ही ये जासूसी का काम भी करते थे। कंपनी ने जिन ऐप्स पर कार्रवाई की है वे यूजर्स को लोन देने का काम करते थे।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में इजी लोन प्रवाइड कराने के नाम पर धोखाधड़ी और ठगी के कई मामले सामने आए हैं। इस तरह के फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए गूगल उन ऐप्स पर नजर रख रहा है जियो ग्राहकों को आर्थिक लाभ देने का काम करते हैं। जिन ऐप्स पर कार्रवाई की गई है उन पर यह भी आरोप है कि ऐप इंस्टालेशन के दौरान वह यूजर्स की वह जानकारी भी हांसिल करते थे जिसकी जरूरत नहीं होती थी।
गूगल की तरफ से प्ले स्टोर से जिन 17 ऐप्स को हटाया गया है उनमें यह भी आरोप है कि वह लोन देने के बाद तय नियम से अधिक इंट्रेस्ट चार्ज वसूल रहे थे। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने इन ऐप्स पर उत्पीड़न और धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इस तरह के ऐप्स से बचाव के लिए सरकार भी कई बार सतर्क कर चुकी है अब गूगल ने सख्ती शुरू कर दी है।
गूगल ने इन ऐप्स को हटाया
- EasyCash
- TrueNaira
- 4S Cash
- Finupp Lending
- Rápido Crédito
- Cartera grande
- Instantáneo Préstamo
- Go Crédito
- Préstamos De Crédito-YumiCash
- PréstamosCrédito
- FlashLoan
- CrediBus
- Cashwow
- EasyCredit
- GuayabaCash
- Amor Cash
- AA Kredit