Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Video: Google Pixel Fold का वीडियो गूगल ने किया जारी, क्या आपने देखा इसका लुक, डिजाइन बना देगा दीवाना

Video: Google Pixel Fold का वीडियो गूगल ने किया जारी, क्या आपने देखा इसका लुक, डिजाइन बना देगा दीवाना

Google Pixel Fold के स्पेक्स और लुक पर पिछले काफी दिनों से चर्चा हो रही है। गूगल ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर जो टीजर जारी किया है उससे इस फोन की काफी हद तक चीजें क्लियर हो गई हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: May 06, 2023 12:01 IST
Pixel Fold Video, Tech news,smartphone, google pixel fold, google pixel fold launch, google pixel- India TV Hindi
Image Source : फोटो साभार- TWITTER @MADEBYGOOGLE फोटोग्राफी लवर्स बेसब्री से गूगल के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं।

Google Pixel Fold first Video: गूगल के पिक्सल फोल्ड को लेकर पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया से लेकर तमाम न्यूज वेबसाइट्स पर हंगामा मचा हुआ है। यूजर्स बेसब्री से टेक जायंट के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। तमाम लीक्स और कयासबाजी के बाद अब गूगल ने ऑफिशियली Pixel Fold की पहली झलक लोगों को दिखा दी है। Google ने Pixel Fold का एक टीजर जारी किया है और साथ में यह भी बता दिया है कि कंपनी 10 मई को इसे लॉन्च करेगी। 

Google Pixel Fold के स्पेक्स और लुक पर पिछले काफी दिनों से चर्चा हो रही है। गूगल ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर जो टीजर जारी किया है उससे इस स्मार्टफोन की काफी हद तक चीजें क्लियर हो गई हैं। गूगल 10 मई को Google I/O 2023 अपने इवेंट में पिक्सल फोल्ड को लॉन्च करेगा। 

गूगल ने Pixel Fold को लेकर जो वीडियो जारी किया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि पिक्सल फोल्ड के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। अंदर की स्क्रीन में मोटे बेजल्स हो सकते हैं और स्क्रीन के टॉप पर ही यूजर्स को फ्रंट कैमरा मिलेगा। टीचर में पिक्सल फोल्ड में हिंज बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है। 

Google Pixel Fold Specifications

Google Pixel Fold को लेकर अब तक जो लीक्स सामने आई हैं उनके मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले में 1840x2208 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया जाएगा। डिस्प्ले का पैनल OLED वाला होगा। स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया जाएगा। Google Pixel Fold में यूजर्स को IPX8 की रेटिंग मिलेगी। इस फोन की बिक्री 27 जून से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें- OnePlus जल्द लॉन्च करेगा पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें कीमत, फीचर्स और लॉन्चिंग डेट

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement