Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google Pixel 9a की सभी डिटेल्स आईं सामने, कीमत जानकर हो जाएंगे खुश

Google Pixel 9a की सभी डिटेल्स आईं सामने, कीमत जानकर हो जाएंगे खुश

टेक जायंट गूगल इस समय एक नए पिक्सल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है। कंपनी बहुत जल्द बाजार में Google Pixel 9a को पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले ही यह स्मार्टफोन जमकर सुर्खियों में बना हुआ है। लॉन्च से पहले ही इसकी कई सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 15, 2024 16:22 IST, Updated : Dec 15, 2024 16:22 IST
Google Pixel 9a, google pixel 9a release date, google pixel 9a price, google pixel 9a price in india- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो बाजार में बहुत जल्द दस्तक देगा गूगल का नया प्रीमियम स्मार्टफोन।

 गूगल की पिक्सल स्मार्टफोन सीरीज एक प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में आती है। पिक्सल स्मार्टफोन अपने शानदार लुक्स और बेहतरीन कैमरा डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। पिक्सल स्मार्टफोन का डिजाइन दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में बेहद अलग है इसलिए ये फोन्स दूर से पहचान लिए जाते हैं। अगर आप एक नया पिक्सल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल एक नया पिक्सल स्मार्टफोन लाने जा रहा है। 

Google की तरफ से इस साल भारत समेत ग्लोबल मार्केट में Google Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया गया था। अब गूगल इस सीरीज में एक नया पिक्सल स्मार्टफोन जोड़ने जा रहा है। अपकमिंग पिक्सल स्मार्टफोन Google Pixel 9a होगा। Pixel 8a की तुलना में Pixel 9a को कई बड़े अपग्रेड के साथ पेश किया जा सकता है। 

अगले साल बाजार में देगा दस्तक

अगर आप Google Pixel 9a का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि इसकी लॉन्चिंग को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल मई के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी लॉन्चिंग को अभी काफी समय है लेकिन इसकी कीमत, फीचर्स और कलर ऑप्शन का अभी से ही खुलासा हो गया है। 

Google Pixel 9a की ये हो सकती है कीमत

एंड्रॉयड हेडलाइन्स के मुताबिक के मुताबिक इस स्मार्टफोन को पिक्सल 8a की कीमत पर पेश किया जा सकता है। लीक्स की मानें तो इसे कंपनी बाजार में 499 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 42000 रुपये में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि इसी प्राइस ब्रैकेट में गूगल ने पिक्सल  8a को भी लॉन्च किया था। लीक्स में इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स का भी खुलासा हुआ है। 

सस्ते पिक्सल फोन में होंगे धांसू फीचर्स

बताया जा रहा है कि Google Pixel 9a में यूजर्स को Pixel 9 सीरीज की तरह आइरिस, पोर्सिलेन और ओब्सीडियन जैसे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें आपको 6.82 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 दिया जाएगा। 

परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Tensor G4 चिपसेट मिलेगा। इसमें 8GB तक की रैम और 128G/256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलने वाले हैं। Google Pixel 9a में डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 13 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5100mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जिसमें 23W की फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है। 

यह भी पढ़ें- Jio के सस्ते प्लान उड़ाई Airtel-BSNL की नींद, नेटफ्लिक्स के साथ डेली मिलेगा 2GB डेटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement