
Google Pixel 9a जल्द ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। गूगल के इस फ्लैगशिप फोन को अब एक और सर्टिफिकेशन साइट EMVCo पर देखा गया है, जहां फोन के मॉडल नंबर के साथ-साथ कई फीचर्स सामने आए हैं। गूगल का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुई Pixel 9 सीरीज का सबसे अफोर्डेबल मॉडल होगा। यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा और इसमें Tensor G4 चिपसेट दिया जा सकता है। गूगल का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 8a का अपग्रेड मॉडल होगा।
सर्टिफिकेशन साइट EMVCo पर लिस्ट हुए गूगल के इस फोन का मॉडल नंबर GTF7P है। 91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। गूगल का सालाना I/O इवेंट इस साल मई में आयोजित किए जाने की उम्मीद है, जिसमें इस फ्लैगशिप फोन लॉन्च किया जा सकता है। गूगल के इस फोन की कीमत भी पिछले दिनों लीक हुई है। भारत में इसे 55,000 रुपये की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है।
Google Pixel 9a के फीचर्स
गूगल का यह फोन 6.3 इंच के एक्यूटा AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें पंच-होल कैमरा डिजाइन दिया जाएगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट कर सकता है। गूगल का यह फोन लेटेस्ट Tensor G4 चिप के साथ आ सकता है। इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
पिक्सल 9 सीरीज के अन्य फोन की तरह ही इसमें एक फिजिकल और एक ई-सिम कार्ड का ऑप्शन मिलेगा। फोन IP68 रेटेड होगा, जिसकी वजह से पानी में भींगने से यह खराब नहीं होगा। Pixel 9a के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा मिल सकता है। गूगल का यह फोन 5,100mAh की बैटरी और 23W चार्जिंग के साथ आएगा।
यह भी पढ़ें - चीनी DeepSeek R1 AI पर लगा बैन, यूजर का डेटा चीन भेजने का आरोप