Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google Pixel 9a में मिलेगा iPhone 16 से बढ़िया कैमरा? लॉन्च से पहले लीक हुए कई फीचर्स

Google Pixel 9a में मिलेगा iPhone 16 से बढ़िया कैमरा? लॉन्च से पहले लीक हुए कई फीचर्स

Google Pixel 9a को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। गूगल का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 16 के मुकाबले बेहतर कैमरे और AI फीचर्स के साथ आ सकता है। लॉन्च से पहले फोन की कई जानकारियां सामने आई हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 29, 2024 16:16 IST, Updated : Oct 29, 2024 16:16 IST
Google Pixel 9a
Image Source : INDIA TV/HARSHIT HARSH Google Pixel 9a (Representative Image)

Google Pixel 9a की लॉन्च से पहले कई जानकारियां सामने आ गई हैं। गूगल का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन कुछ महीने पहले लॉन्च हुए Pixel 9 सीरीज के अन्य फोन जैसे फीचर्स के साथ आएगा। फोन के कैमरे और प्रोसेसर में पिछले साल आए Pixel 8a के मुकाबले बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गूगल के इस अपकमिंग फोन का कैमरा iPhone 16 से भी बेहतर होगा और AI फीचर का सपोर्ट मिलेगा।

Pixel 9a का कैमरा

Android Headlines की रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 9a में 48MP का कैमरा मिल सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल में 64MP का कैमरा दिया गया है। देखा जाए तो गूगल के अपकमिंग फोन का कैमरा डाउनग्रेड किया गया है। हालांकि, कैमरा सेंसर बेहतर दिए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 9a में Pixel 9 Pro Fold वाला ही कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है।

इसके अलावा गूगल के इस अपकमिंग फोन में 13MP का अल्ट्रा वाइड और 13MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। हाई क्वालिटी फोटोग्राफ के लिए इसके मेन कैमरा में वाइड अपर्चर दिया जा सकता है। Pixel 8a के फ्रंट में भी 13MP का ही कैमरा दिया गया है। गूगल इसके अलावा अपने अपकमिंग फोन में Add Me कैमरा फंक्शन भी दे सकता है, जिसे Pixel 9 सीरीज के साथ इंट्रोड्यूस किया गया है।

मिलेंगे ये फीचर्स

Google Pixel 9a को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। गूगल का यह फोन लेटेस्ट Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरज तक का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 4,700mAh की बैटरी, वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।

iPhone 16 के बैक में 48MP का मेन और 12MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का ही कैमरा मिलता है। एप्पल का यह लेटेस्ट आईफोन A18 चिप के साथ आता है। इसमें 8GB रैम के साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें - BSNL की 'आंधी' में उड़ गए Jio, Airtel, Voda, 400 रुपये से कम में दे रहा 150 दिन वाला प्लान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement