Google Pixel 9 Series की लॉन्च डेट कंपनी ने कंफर्म कर दी है। गूगल की यह सीरीज भारत में भी लॉन्च होने जा रही है। इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा हो गई है। गूगल ने अपनी इस सीरीज को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया है। साथ ही, इसकी लॉन्च डेट भी कंपनी ने कंफर्म कर दी है। Google Pixel 9 सीरीज में कंपनी इस बार चार मॉडल उतारने वाली है, जिसमें एक फोल्डेबल फोन भी शामिल है।
Google की इस स्मार्टफोन सीरीज में Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold लॉन्च हो सकती है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर पिक्सल 9 सीरीज को लिस्ट की गई है, जिसमें फोल्डेबल फोन को भी देखा जा सकता है। इस सीरीज के फोल्डेबल मॉडल को छोड़ दिया जाए तो अन्य सभी मॉडल एक ही कैमरा मॉड्यूल के साथ आएंगे।
Google Pixel 9 Series
Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro को पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 8 और Pixel 8 Pro के अपग्रेड के तौर पर पेश किया जाएगा। वहीं, Pixel 9 Pro XL में कंपनी बड़ा डिजाइन शिफ्ट कर सकती है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले बड़ी स्क्रीन मिल सकता है। Google Pixel 9 सीरीज के सभी मॉडल की कीमत भी ऑनलाइन लीक हो गई है। इस सीरीज को अगले महीने 13 अगस्त को ग्लोबली पेश किया जाएगा। भारत में यह सीरीज 14 अगस्त को सेल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। गूगल की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज 899 यूरो यानी लगभग 82,000 रुपये की शुरुआती कीमत में आएगी।
कितनी होगी कीमत?
Google Pixel 9 सीरीज के स्टैंडर्ड वर्जन को Obsidian (ब्लैक), Porcelain (सफेद), Cosmo (पिंक शेड) और Mojito (हरे शेड) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बेस 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 899 यूरो यानी लगभग 82,000 रुपये होगी। वहीं, इसका 256GB वाला वेरिएंट 999 यूरो यानी लगभग 91,000 रुपये में आ सकता है।
Pixel 9 Pro को केवल दो कलर ऑप्शन Obsidian (ब्लैक) और Hazel में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 1,099 यूरो यानी लगभग 1,00,000 रुपये हो सकती है। वहीं, इसके 256GB और 512GB वाले वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 1,199 यूरो (लगभग 1,10,000 रुपये) और 1,239 यूरो (लगभग 1,21,000 रुपये) हो सकती है।
Google Pixel 9 Pro XL को एक ही Obsidian (ब्लैक) कलर में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 1,199 यूरो यानी लगभग 1,10,000 रुपये हो सकती है। वहीं, इसके 256GB और 512GB वाले वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 1,429 यूरो (लगभग 1,30,000 रुपये) और 1,689 यूरो (लगभग 1,53,000 रुपये) हो सकती है।
वहीं, Pixel 9 Pro Fold की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1,899 यूरो यानी लगभग 1,73,000 रुपये हो सकती है। वहीं, इसके टॉप 512GB वाले वेरिएंट की कीमत 2,029 यूरो यानी लगभग 1,84,000 रुपये हो सकती है। इसे दो कलर ऑप्शन Obsidian (ब्लैक) और Porcelain (सफेद) में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Vivo ने लॉन्च किया एक और सस्ता 5G फोन, 5000mAh की बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में हैं गजब के फीचर्स