Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google Pixel 9 Pro Fold का प्रोमो वीडियो रिलीज, गूगल के फोल्डेबल फोन की दिखी पहली झलक

Google Pixel 9 Pro Fold का प्रोमो वीडियो रिलीज, गूगल के फोल्डेबल फोन की दिखी पहली झलक

Google Pixel 9 Pro Fold को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। गूगल के इस फोल्डेबल फोन का एक प्रोमो वीडियो ऑनलाइन सामने आ चुका है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published on: August 02, 2024 23:12 IST
Google Pixel 9 Series- India TV Hindi
Image Source : FILE Google Pixel 9 Series

Google Pixel 9 सीरीज को अगले सप्ताह 13 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। गूगल द्वारा आयोजित Made By Google इवेंट में इस सीरीज के चार मॉडल को उतारा जाएगा। पिक्सल 9 के स्टैंडर्ड मॉडल के साथ-साथ कंपनी Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च करेगी। कंपनी पहली बार अपने फोल्डेबल फोन को भारत में लॉन्च करने वाली है। गूगल का पहला फोल्डेबल फोन भारत में लॉन्च नहीं हुआ था। गूगल के इस फोल्डेबल फोन का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें फोन का पूरा डिजाइन दिखाई दे रहा है।

गूगल के अपकमिंग फोल्डेबल फोन के प्रोमो वीडियो में Pixel 9 Pro Fold के दो कलर ऑप्शन देखे जा सकते हैं। साथ ही, इसमें बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन भी देखी जा सकती है, जिसमें Gemini AI बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं। Android Headlines ने गूगल के अपकमिंग फोल्डेबल फोन का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। जर्मन भाषा में रिलीज हुए इस 37 सेकेंड के प्रोमो वीडियो में पिक्लस 9 प्रो फोल्ड को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है।

Pixel 9 Pro Fold के प्रोमो वीडियो में Gemini AI बेस्ड Add Me, Best Take, Circle to search, Magic Editor जैसे AI फीचर्स देखे जा सकते हैं। गूगल के इस फोल्डेबल फोन की स्क्रीन को 180 डिग्री तक फोल्ड और अनफोल्ड किया जा सकता है। गूगल के फोल्डेबल फोन का हिंज OnePlus Open की तरह ही है।

Google Pixel 9 Pro Fold के संभावित फीचर्स

गूगल का यह फोल्डेबल फोन 6.3 इंच की कवर स्क्रीन के साथ आ सकता है। फोन में 8 इंच का मेन फोल्डेबल डिस्प्ले मिल सकता है। गूगल का यह फोन हाई एंड हार्डवेयर के साथ आएगा। फोन में Tensor G4 चिप और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

गूगल के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 48MP का मेन, 10.5NMP और 10.8MP के दो रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। फोन में 10MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिल सकता है।

रिपोर्ट की मानें तो गूगल का यह फोल्डेबल फोन पिछले साल आए पहले फोल्डेबल फोन के मुकाबले पतला और हल्का होगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी गूगल का यह फोन लिस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें - मोबाइल नंबर के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, सिम खरीदने में अब नहीं होगी कोई दिक्कत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement