अगर आप एक दमदार फ्लैगशिप लेवल का प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 8 Pro के दाम में कटौती कर दी है। गूगल की तरफ से यह स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया गया था। अभी आप इसे लॉन्च प्राइस से कम दाम में खरीद सकते हैं।
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स अपने दमदार लुक और बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। अगर आप एक बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आप Google Pixel 8 Pro की तरफ जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें तीन बड़े कैमरा सेंसर दिए गए हैं।
अगर आपको स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करना पसंद है तो आप इस स्मार्टफोन के साथ बेस्ट फोटग्राफ ले सकते हैं। अभी यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सस्ती कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। आइए आपको डिस्काउंट ऑफर की पूरी डिटेल जानकारी देते हैं।
Google Pixel 8 Pro के दाम गिरे
फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 8 Pro इस समय 1,06,999 रुपये पर लिस्टेड है। इस स्मार्टफोन पर कंपनी ग्राहकों को 7% की छूट दे रही है। इस ऑफर के साथ आप इस प्रीमियम कैमरा फोन को सिर्फ 98,999 रुपये पर खरीद सकते हैं। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा कंपनी ग्राहकों को एक्सचेंज और बैंक ऑफर भी दे रही है।
अगर आप फ्लिपकार्ट से Google Pixel 8 Pro को खरीदते हैं और आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे 56,000 रुपये तक एक्सचेंज करा सके हैं। अगर इस फोन पर मिलने वाले बैंक ऑफर की बात करें तो अगर आप इसे Flipkart Axis Bank Card से खरीदते हैं तो आपको 5% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। ICICI Bank Credit Non EMI पर आपको 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा।
Google Pixel 8 Pro के फीचर्स
- Google Pixel 8 Pro में गूगल ने 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी है।
- इसके डिस्प्ले में 120Hz, HDR10+ के साथ साथ 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
- स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है।
- गूगल ने इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें Google Tensor G3 चिपसेट दिया गया है।
- Google Pixel 8 Pro में 12GB तक की रैम और 1TBGB तक की स्टोरेज मिलती है।
- Google Pixel 8 Pro में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा दिया है जिसमें 50+48+48 MP का कैमरा सेंसर दिया गया है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 10.5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
- Google Pixel 8 Pro में 5050mAh की बैटरी मिलती है। इसमें आपको 30W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Split AC इस वजह से गर्मी में हो रहे हैं ब्लास्ट, भूलकर भी आप न करें ये बड़ी गल