Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google ने लॉन्च किया Pixel 8 Pro का नया मॉडल, यूजर्स को मिलेंगे खास फीचर्स, जानें इसकी कीमत

Google ने लॉन्च किया Pixel 8 Pro का नया मॉडल, यूजर्स को मिलेंगे खास फीचर्स, जानें इसकी कीमत

गूगल ने Google Pixel 8 सीरीज में एक नया मॉडल जोड़ दिया है। कंपनी ने भारत में Google Pixel 8 Pro का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। अब यूजर्स को लेटेस्ट पिक्सल 8 सीरीज में स्टोरेज की कमी नहीं मिलेगी। अब आप Google Pixel 8 Pro को 256GB स्टोरेज के साथ खरीद सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 06, 2023 7:36 IST, Updated : Nov 06, 2023 7:36 IST
Pixel 8, Pixel 8 Pro, Google, Flipkart, Tensor G3, google pixel 8 pro, google pixel 8 pro new varian
Image Source : फाइल फोटो गूगल पिक्सल 8 सीरीज में ग्राहकों को तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

टेक जायंट गूगल ने हाल ही में Google Pixel 8 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro को मार्केट में उतारा था। अब कंपनी ने अपनी लेटेस्ट सीरीज का एक नया वेरिएंट पेश किया है। गूगल की तरफ से Google Pixel 8 Pro का नया मॉडल लॉन्च किया गया है। इस नए मॉडल में यूजर्स को खास फीचर्स मिलेंगे। 

गूगल ने अपने ग्राहकों के लिए Google Pixel 8 Pro का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है। अगर आप इस स्पेशल मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस मॉडल पर भी यूजर्स को भर भरकर AI फीचर्स मिलने वाले हैं। 

Google Pixel 8 Pro की कीमत

आपको बता दें कि इस लॉन्च से पहले गूगल पिक्सल 8 प्रो सिर्फ 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध था लेकिन अब कंपनी ने ग्राहकों के लिए इसका 256GB स्टोरेज वाला मॉडल भी उपलब्ध करा दिया है। Google Pixel 8 Pro के इस वेरिएंट खरीदने के लिए आपको 1,13,999 रुपये खरीदने पड़ेंगे। कंपनी ग्राहकों को कुछ बैंक ऑफर्स भी दे रही है। 

Google Pixel 8 Pro पर मिलेंग तगड़े ऑफर्स

अगर आप Google Pixel 8 Pro के नए मॉडल को SBI बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको इस पर 9000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इसके अलावा आपको 4000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। कंपनी ने इसे नए कलर ऑप्शन ओब्सीडियन कलर के साथ उपलब्ध कराया है। 

Google Pixel 8 Pro के फीचर्स

  1. गूगल पिक्सल का यह नया वेरिएंट एंड्रॉइड 14 पर काम करता है।
  2. इसमें ग्राहकों को 6.7 इंच क्वाड-एचडी (1344x2992 पिक्सल) स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 
  3. गूगल का यह नया फोन टेंसर जी3 प्रोसेसर के साथ आता है।  
  4. गूगल ने इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी चिपसेट दिया गया है।
  5. फोटोग्राफी लवर्स को इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
  6. रियर कैमरे में पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का, दूसरा 48 मेगापिक्सल और तीसरा भी 48 मेगापिक्सल का है। 
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के  लिए इसमें 10.5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  8. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5050 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसमें 30W वॉयर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है।

यह भी पढ़ें- जियो का सस्ता रिचार्ज प्लान, 11 महीने तक मिलेंगी फ्री कॉलिंग, डेटा की सर्विस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement