Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google Pixel 8 पर 30 हजार का बंपर डिस्काउंट, Flipkart ने यूजर्स की करा दी मौज

Google Pixel 8 पर 30 हजार का बंपर डिस्काउंट, Flipkart ने यूजर्स की करा दी मौज

Google Pixel 8 में एक बार फिर से बड़ा प्राइस कट किया गया है। गूगल का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से 30 हजार रुपये सस्ते में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 26, 2025 6:00 IST, Updated : Feb 26, 2025 6:00 IST
Google Pixel 8
Image Source : INDIA TV गूगल पिक्सल 8

Google Pixel 8 पर एक बार फिर से ऑफर्स की बारिश हो रही है। गूगल के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च प्राइस से बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने फोन की कीमत में 36% तक का प्राइस कट किया है। इसके अलावा इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदने पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। पिछले साल फ्लिपकार्ट पर आयोजित हुए फेस्टिव सीजन सेल में गूगल का यह फोन खूब बिका था। कंपनी ने फोन की कीमत काफी कम कर दी थी। हालांकि, सेल के बाद फिर से इस फोन की कीमत बढ़ा दी गई थी।

30 हजार का बंपर डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर चल रहे मंथ एंड मोबाइल फेस्ट सेल में यह फोन एक बार फिर से सस्ते में मिल रहा है। 20 फरवरी से लेकर 28 फरवरी 2025 के बीच इसकी खरीद पर 30,000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। 82,999 रुपये की MRP वाला Pixel 8 का 256GB वेरिएंट यहां 52,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा 2,000 रुपये का फ्लैट बैंक डिस्काउंट HDFC बैंक के कार्ड पर ऑफर किया जा रहा है। यही नहीं, फोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस अलग से मिल रहा है।

मिलेंगे ये फीचर्स

Pixel 8 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.2 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। गूगल के इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन में Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

गूगल का यह फोन AI फीचर से लैस है और लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इस फोन में कंपनी ने 4,575mAh की बैटरी दी है। इस फोन को चार्ज करने के लिए USB Type C 30W चार्जिंग फीचर मिलता है। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन रियर कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10.5MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें - AI रोबोट की 'गुंडागर्दी', जानें क्यों बेकाबू हुआ ह्यूमनॉइड, कहीं भविष्य के लिए न बन जाए खतरा?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement