अगर आप फोटोग्राफी के लिए एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में है तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल पिक्सल स्मार्टफोन अपने कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन कैमरा सेगमेंट में दूसरे टॉप कैमरा स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देते हैं। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है और एक बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो गूगल पिक्सल की तरफ जा सकते हैं। इस समय Google Pixel 8 पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि Google Pixel 8 कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में Google Pixel 8 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro को लॉन्च किया था। अब Google Pixel 8 के दाम अपने लॉन्च प्राइस से काफी कम हो चुके हैं।
Google Pixel 8 के गिर गए दाम
Google Pixel 8 को सस्ते दाम में खरीदने का मौका ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट दे रहा है। फ्लिपकार्ट में पिक्सल 8 स्मार्टफोन 75,999 रुपये पर लिस्टेड है। लेकिन, इसे आप इस दाम से काफी कम कीमत में अभी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट Google Pixel 8 पर अभी 15% का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। इस ऑफर के साथ आप इस बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन को सिर्फ 63,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट के ऑफर में आप Google Pixel 8 की खरीदारी पर सीधे सीधे 12 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं। फ्लैट डिस्काउंट के साथ आप इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं। Google Pixel 8 की खरीदारी पर कंपनी ग्राहकों को 53,000 रुपये का बड़ा एक्सचेंज ऑफर दे रही है। अगर आपको इस ऑफर की पूरी वैल्यू मिल जाती है तो आप इसे सिर्फ 11 हजार रुपये की कीमत पर घर ला सकते हैं।
Google Pixel 8 के धमाकेदार फीचर्स
- Google Pixel 8 में यूजर्स को 6.2 इंच की OLED पैनल वाली डिस्प्ले मिलती है।
- इसकी डिस्प्ले में 120Hz, HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स तक की है।
- इसके डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने Corning Gorilla Glass Victus दिया है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है।
- परफॉर्मेंस के लिए इसमें कंपनी ने Google Tensor G3 प्रोसेसर उपलब्ध कराया है।
- Google Pixel 8 में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 10.5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- Google Pixel 8 को पॉवर देने के लिए इसमें 4575mAh की बैटरी दी गई है जो कि 27W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें- Airtel का यूजर्स को बड़ा तोहफा, अब इस छोटे से प्लान में मिलेगी ज्यादा वैलिडिटी