ई-कॉमर्स वेबसाइट्स इस समय अपने ग्राहकों को स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस समय खरीदारी का एक बढ़िया मौका है। अगर आपको एक प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन्स चाहिए तो आप गूगल पिक्सल स्मार्टफोन की तरफ जा सकते हैं। गूगल पिक्सल ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिन्हें यूनिक डिजाइन की वजह से सबसे अलग पहचाना जाता है और साथ ही इन्हें जमकर पसंद भी किया जाता है।
अगर आप फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं तो बेहिचक गूगल पिक्सल स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस समय Google Pixel 8 के दाम काफी नीचे आ चुके हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट इस समय ग्राहकों को इस डिवाइस पर भारी भरकम डिस्काउंट दे रही हैं। आपके पास Google Pixel 8 128GB वेरिएंट को सस्ते में खरीदने का सबसे बढ़िया मौका है। आइए आपको इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Google Pixel 8 की गिरी कीमत
फ्लिपकार्ट इस समय ग्राहकों को Google Pixel 8 पर रिपब्लिक डे सेल से पहले ही धांसू ऑफर दे रहा है। साल की पहली सेल आने से पहले ही इसके दाम में बड़ी कटौती कर दी गई है। फ्लिपकार्ट में Google Pixel 8 का 128GB वेरिएंट वैसे तो 75,000 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है लेकिन अभी कंपनी इस पर 36% की छूट ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 47,999 रुपये में खरीद सकते हैं। मतलब ऑफर में आपके सीधे-सीधे 28000 रुपये बचने जा रहे हैं।
फ्लिपकार्ट ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है और आप उसे एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आप 29 हजार से ज्यादा कीमत में एक्सचेंज कर पाएंगे। हालांकि आपको कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह आपके फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा।
Google Pixel 8 की खास बातें
Google Pixel 8 एक प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें आपको दमदार फीचर्स के साथ यूनिक डिजाइन मिलता है। इस स्मार्टफोन को आप चार कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं जिसमें Obsidian, Hazel, Rose, Mint शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की दमदार डिस्प्ले देखने को मिलती है। डिस्प्ले में आपको ओलईडी पैनल के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट, HDR10+ का सपोर्ट और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है।
आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Google Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है। यह 4nm टेक्नोलॉजी बेस्ड चिपसेट है। इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+12 मेगापिक्सल का सेंसर आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10.5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4575mAh की बैटरी दी गई है जो कि 27W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें- Unlimited Calling के बाद आया Unlimited 4G Data का ऑफर, इस कंपनी ने कर दिया कमाल