Google Pay, PhonePe, Paytm से UPI पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर है। NPCI 1 नवंबर 2024 से यूपीआई लाइट में दो अहम बदलाव करने वाला है, जिसका फायदा यूजर्स को मिलने वाला है। 1 नवंबर से UPI Lite के जरिए यूजर्स अब पहले के मुकाबले ज्यादा पेमेंट कर सकेंगे। RBI ने UPI Lite की ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ा दी है। वहीं, UPI Lite का बैलेंस एक तय लिमिट से कम होने पर यूजर्स का अकाउंट अपने आप ऑटो टॉप-अप हो जाएगा। इससे UPI Lite के जरिए बिना रोक-टोक के पेमेंट की जा सकेगी।
क्या है UPI Lite?
Google Pay, PhonePe, Paytm समेत सभी UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म यूपीआई लाइट फीचर ऑफर करती है। UPI Lite एक डिजिटल वॉलेट है, जो बिना पिन या पासवर्ड के छोटे ट्रांजैक्शन करने की आजादी देता है। UPI Lite वॉलेट में पैसे भरने के लिए यूजर्स को मैनुअली टॉप-अप करना होता है। 1 नवंबर से नए नियम लागू होने के बाद यूजर्स का वॉलेट अपने आप टॉप-अप हो जाएगा।
नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI Lite फीचर को कुछ समय पहले ही शुरू किया है। यूजर्स को इस वॉलेट में 2,000 रुपये तक का टॉप-अप करने की लिमिट मिलती है। यूपीआई लाइट के जरिए यूजर्स बिना पिन के छोटे पेमेंट कर सकते हैं। NPCI ने 27 अगस्त 2024 को नोटिफिकेशन जारी करते हुए UPI Lite के लिए ऑटो-पे बैलेंस फीचर की घोषणा की थी।
ऑटो-पे बैलेंस सर्विस
UPI Lite में ऑटो-पे बैलेंस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को 31 अक्टूबर 2024 तक इसे इनेबल करना होगा। UPI Lite वॉलेट से लिंक हुए अकाउंट में यूजर्स को एक न्यूनतम लिमिट सेट करनी होगी। जैसे ही वॉलेट में न्यूनतम राशि होगी वॉलेट में यूजर्स के अकाउंट से अपने आप टॉप-अप हो जाएगा। NPCI ने यूपीआई लाइट के लिए 2,000 रुपये की अधिकतम लिमिट सेट की है। साथ ही, यूजर्स अपने UPI Lite वॉलेट में एक दिन में 5 से ज्यादा टॉप-अप नहीं कर पाएंगे। अगर, किसी यूजर ने ऑटो-पे बैलेंस सुविधा नहीं चुना है तो वो मैनुअली अपने UPI Lite वॉलेट को टॉप-अप कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें - Apple ने भारत में लॉन्च किया छोटू Mac Mini, 16GB रैम और दमदार AI फीचर्स से है लैस