Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. GPay, PhonePe, Paytm की सर्विस फिर से हुईं ठप, UPI Down होने से अटका पेमेंट

GPay, PhonePe, Paytm की सर्विस फिर से हुईं ठप, UPI Down होने से अटका पेमेंट

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए Google Pay, PhonePe, Paytm, SBI से डिजिटल पेमेंट करते हैं तो हो सकता है कि आपको लेने देनें में समस्या का सामना करना पड़ रहा हो। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि आज एक बार फिर से UPI Down हो चुका है। यूपीआई डाउन को लेकर कई सारे यूजर्स ने शिकायत भी की है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 12, 2025 12:46 IST, Updated : Apr 12, 2025 13:13 IST
UPI outage, India, Google Pay, Paytm, SBI, payment failure, Downdetector
Image Source : फाइल फोटो यूपीआई डाउन होने से लाखों यूजर्स को लेने-देन में समस्या का सामना करना पड़ा।

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए Google Pay, PhonePe, Paytm जैसी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज शनिवार को एक बार फिर से यूपीआई यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ा। UPI Down होने की वजह से करोड़ों यूजर्स को डिजिटल पेमेंट में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यूपीआई की सर्विस डाउन होने को लेकर कई सारे यूजर्स ने सोशल मीडिया में शिकायत भी की। 

आउटेज को ट्रैक करने वाली पॉपुलर वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की तरफ से भी UPI Down की पुष्टि की गई। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक UPI Down होने की समस्या दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। यूपीआई में आई इस तरह की गड़बड़ी से कई भारी संख्या में यूजर्स प्रभावित हुए। 12.30 मिनट तक 1800 से ज्यादा यूजर्स ने Google Pay, PhonePe, Paytm, SBI के डिजिटल लेने देने की सर्विस बंद होने की शिकायत की। UPI में किन वजह से आउटेज का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल अभी NPCI ने इसको लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।

UPI यूजर्स ने की रिपोर्ट

UPI डाउन होने की वजह से स्थानीय खरीदारी, ऑनलाइन बिल भुगतान और रुपये ट्रांसफर करने समेत कई सारे काम रुक गए। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक करीब 66% यूजर्स ने कहा कि उन्हें डिजिटल पेमेंट में समस्या आ रही है जबकि वहीं 34% ऐसे यूजर्स थे जिन्होंने फंड ट्रांसफर में दिक्कत आने की सूचना दी।

आपको बता दें कि डिजिटल पेमेंट के तौर पर यूपीआई सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। इसे NPCI की तरफ से तैयार किया गया है। यह ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पूरी तरहसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की निगरानी में काम करता है। यूपीआई से पेमेंट करना आज के समय में लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। यही वजह है कि जब UPI में आउटेज की समस्या होती है तो इससे लाखो लोग प्रभावित होते हैं।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यूपीआई यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की समस्याएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में 26 मार्च को भी UPI Down हुआ था। हालांकि उस समय NPCI की तरफ से कुछ समय में ही इस समस्या को सॉल्व कर लिया गया था। 

यह भी पढ़ें- 2026 तक रिचार्ज के झंझट से हो जाएंगे फ्री, सिर्फ Jio और Airtel यूजर्स के पास है धांसू मौका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement