Thursday, April 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google का Time Travel फीचर, आपके शहर का दिखेगा 30 साल पुराना नजारा, ऐसे करें यूज

Google का Time Travel फीचर, आपके शहर का दिखेगा 30 साल पुराना नजारा, ऐसे करें यूज

Google अपने करोड़ों यूजर्स की सुविधा का बखूबी ध्यान रखता है। गूगल ने अब एक बेहद कमाल का फीचर पेश किया है। गूगल की तरफ से गूगल मैप्स और गूगल अर्थ में एक ऐसा फीचर जोड़ा गया है जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि कोई शहर 30 साल पहले कैसा दिखता था।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 27, 2025 18:35 IST, Updated : Mar 27, 2025 18:35 IST
Google Maps feature, Google, GOOGLE MAPS, Google Maps Timelapse, google maps new feature
Image Source : फाइल फोटो गूगल अपने करोड़ों यूजर्स के लिए लाया धमाकेदार फीचर।

दुनियाभर में तेजी से चीजें बदल रही है। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है वैसे-वैसे शहरों में भी तेजी से बदलाव आ रहा है। पहले की तुलना में अब लगभग-लगभग सभी जगहें पूरी तरह से बदल चुकी हैं। हम अगर किसी जगह को 30-40 साल पहले जाकर देखना चाहें तो यह संभव नहीं है लेकिन टेक्नोलॉजी की मदद ये काम थोड़ा बहुत संभव हो सकता है। टेक जायंट गूगल एक ऐसा फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से आप किसी भी जगह का सालों पुराना नजारा देख सकते हैं। 

आपको बता दें कि गूगल ने गूगल मैप्स और गूगल अर्थ के लिए एक बेहद कमाल का फीचर पेश किया है। गूगल का यह फीचर यूजर्स को किसी भी जगह का सालों पुराना जैसे हालात में दिखाने की क्षमता रखता है। मतलब अब आप अपने फोन या फिर कंप्यूटर पर यह देख सकते हैं कि आपका शहर आज से 30-40 साल पहले कैसा दिखता था। 

पुराने दौर में पहुंचाएगा गूगल का फीचर

Google ने कुछ समय पहले ही Google Maps में Time Travel जैसा शानदार फीचर जोड़ा है। इस फीचर की मदद से आप टाइम ट्रेवल करके किसी जगह को पुराने रूप में देख सकते हैं। यह फीचर आपको किसी बिल्डिंग, सड़क या फिर किसी शहर को उस समय में दिखा सकता है जब उसे बनाया गया होगा या फिर जब उसमें आज की जैसी सुविधाएं नहीं थीं। 

गूगल ने अपने इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि बर्लिन, लंदन और पेरिस जैसी जगहों को 1930 के बाद से आज तक देखा जा सकता है। मतलब आप गूगल के टाइम ट्रेवल फीच की मदद से आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आज दिखने वाला लंदन शहर 1930 में कैसा था। 

Google Time Travel को ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप गूगल के टाइम ट्रेवल फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए आपको गूगल मैप्स या फिर गूगल अर्थ पर जाना होगा। अब आपको उस जगह को सर्च करना होगा जिसे आप देखना चाहते हैं। अब आपको लेयर्स के ऑप्शन पर जाना होगा और फिर टाइम लैप्स का ऑप्शन चुनना होगा। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से देख पाएंगे कि वह जगह पुराने समय में कैसी दिखती थी।

Google ने Steet View को किया अपडेट

गूगल मैप्स में स्ट्री व्यू का फीचर भी मिलता है। गूगल ने हाल ही में इसे अपडेट किया है। गूगल ने अब स्ट्रीट व्यू में कार और ट्रैकर से ली गईं फोटो को भी शामिल कर लिया है। अब आपको स्ट्रीट व्यू में 280 अरब फोटो की मदद से शहरों देखने और लोकेशन सर्च करना आसान हो जाएगा। लेटेस्ट अपडेट के बाद आप दुनिया भर की अलग-अलग जगह पर आसानी से ट्रेवल कर सकते हैं और इससे आपको एकदम रियल जैसा एक्सपीरियंस मिलने वाला है। 

यह भी पढ़ें- iPhone 15 के 512GB वाले मॉडल की औंधे मुंह गिरी कीमत, Amazon ने किया बड़ा प्राइस कट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement