Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google ने यूजर्स को दिया नया फीचर, इंटरनेट से पर्सनल डिटेल्स हटाना हुआ आसान

Google ने यूजर्स को दिया नया फीचर, इंटरनेट से पर्सनल डिटेल्स हटाना हुआ आसान

अगर आप गूगल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। Google ने अपने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है। गूगल ने अब एक ऐसा फीचर यूजर्स को दिया है जिससे बड़े ही आसानी से आप इंटरनेट से अपनी पर्सनल डिटेल्स को हटा सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 27, 2025 11:42 am IST, Updated : Feb 27, 2025 11:42 am IST
Google, Google Chrome, Google Search, Chrome new features, google Updates, Google New Update- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो गूगल ने अपने करोड़ों यूजर्स को दिया नया फीचर।

स्मार्टफोन और इंटरनेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। इनमें से एक भी हमारे पास न हो तो हमारे कई सारे काम रुक जाते हैं। नई नई चीजों की जानकारी के लिए इंटरनेट आज के समय में सबसे बड़ा साधन है। अगर आप भी चीजों की जानकारी के लिए गूगल क्रोम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। डिजिटल वर्ल्ड में अब आप अपना डेटा पहले से ज्यादा सेफ रख सकते हैं। 

हमें जब भी किसी नई चीज के बारे में जानकारी लेनी होती है तो हम गूगल सर्च का सहारा लेते हैं। सर्चिंग के दौरान कई बार हम अपनी पर्सनल डिटेल्स भी दे देते हैं। हमें अच्छे से यह भी ध्यान नहीं रहता है कि सर्चिंग के दौरान हमने कहां-कहां अपनी पर्सनल डिटेल्स दी है। अब गूगल ने इस समस्या को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। अब आप गूगल सर्च से बड़े ही आसानी से अपनी पर्सनल जानकारी को हटा सकते हैं।

गूगल ने जोड़ा नया इंटरफेस 

गूगल ने अपने करोड़ों यूजर्स को एक नया फीचर दे दिया है। अगर आप चाहते हैं कि गूगल सर्च में आपकी पर्सनल डिटेल न आए तो अब आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर गूगल सर्च में आपकी कोई गलत जानकारी आ रही है तो आप उसे अपडेट भी कर सकते हैं। इसके लिए गूगल की तरफ से एक नया इंटरफेस शुरू किया गया है। यह नया इंटरफेस यूजर्स को किसी जानकारी को हटाने या फिर उसे अपडेट करने की सुविधा देता है। 

सर्च पर मिलेंगे तीन तरह के ऑप्शन

आपको बता दें कि अब यूजर्स को सर्च रिजल्ट में थ्री डॉट्स मिलेंगे। इन थ्री डॉट्स पर क्लिक करने पर एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा। इसमें यूजर्स को डिटेल्स हटाने की रिक्वेस्ट मिल जाएगी। बता दें कि इंटरफेस में तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें इट शोज माई पर्सनल इंफो, आई हैव एक लीगल रिमूवल रिक्वेस्ट और इट्स आउटडेटेड एंड आई वांट टू रिक्वेस्ट ए रिफ्रेश शामिल होंगे।

किस ऑप्शन से क्या होगा?

इंटरफेस में मिलने वाले पहले ऑप्शन के साथ आप अपने फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, घर का पता, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स और लॉगिन डिटेल्स आदि को सर्च से हटवा सकते हैं। गूगल की तरफ से यूजर्स की रिक्वेस्ट को रिव्यू किया जाएगा और फिर सबकुछ सही होने पर डिटेल्स रिमूव कर दी जाएगी। अगर दूसरे ऑप्शन की बात करें तो इसमे आप ऐसे कंटेंट को रिमूव कर पाएंगे जो गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं। वहीं तीसरे और लास्ट ऑप्शन में यूजर्स इंटरनेट पर मौजूद खुद की जानकारी को अपडेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Airtel का खास रिचार्ज प्लान, 90 दिन के लिए कंपनी ने 38 करोड़ ग्राहकों की दूर कर दी टेंशन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement