Google News: ट्विटर और मेटा से प्रेरित होकर गूगल अब विज्ञापनदाताओं के लिए कुछ सर्च विज्ञापनों पर नीले चेक मार्क प्रदर्शित करने का प्रयोग कर रहा है, जिन्हें गूगल विज्ञापनों द्वारा वेरिफाइड किया गया है। सर्च इंजन लैंड की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ऐड्स ब्लू लेबल में रिज के साथ एक ब्लू सर्कल और उसके अंदर एक चेकमार्क है। ब्लू बैज चल रहे गूगल विज्ञापनदाता वेरिफिकेशन कार्यक्रम का हिस्सा हैं। एसईओ विश्लेषक खुशाल भेरवानी ने सबसे पहले वेरिफाइड विज्ञापनदाताओं के लिए ब्लू चेकमार्क के लिए गूगल परीक्षण देखा। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, वेरिफाइड व्यवसाय के लिए गूगल अब प्रायोजित पर वेरिफाइड ब्लू टिक मार्क आइकन दिखाता है। वेरिफाइड विज्ञापनों के लिए नए फीचर पर गूगल ने आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लू बैज विज्ञापन को उन अन्य विज्ञापनों से अलग दिखाने में मदद कर सकता है जिनके पास चेक मार्क नहीं है, 'संभावित रूप से हाइयर क्लिक-थ्रू दर और रूपांतरण की ओर अग्रसर हैं।
इस बीच, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पिछले महीने घोषणा की थी कि कंपनी यूएस में स्थित उपयोगकर्ताओं के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए अपनी सशुल्क सदस्यता योजना शुरू कर रही है। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया, मेटा वेरिफाइड प्लान एक वेरिफाइड लेबल बेहतर सुरक्षा और ग्राहक हेल्पलाइन तक सीधी पहुंच प्रदान करता है। सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत वेब के लिए 11.99 डॉलर प्रति माह और मोबाइल के लिए 14.99 डॉलर प्रति माह है। फरवरी में, एलन मस्क द्वारा संचालित ट्विटर से प्रेरित होकर, मेटा ने घोषणा की थी कि वह इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए भुगतान वेरिफिकेशन का परीक्षण कर रहा है।
ट्विटर वसूल रहा चार्ज
ट्विटर ने इसके लिए विभिन्न देशों में अलग-अलग चार्ज निर्धारित किए गए हैं। भारतीय यूजर्स को ट्विटर ब्लू टिक लेने के लिए हर महीने 650 रुपये देने होंगे। अगर आप हर महीने 650 रुपये का भुगतान करते हैं तो एक साल में आपको 7800 रुपये देने पड़ेंगे, जबकि वार्षिक प्लान लेने पर काफी पैसों की बचत होगी। बता दें कि ट्विटर ब्लू टिक का वार्षिक प्लान 6800 रुपये का है। ट्विटर ब्लू टिक की सर्विस लेने के बाद आप 4 हजार कैरेक्टर्स में ट्वीट कर पाएंगे। इस सर्विस में आपको 30 मिनट में 5 बार एडिट करने की सुविधा मिल जाती है। ब्लू टिक सर्विस मिलने के साथ ही यूजर ट्विटर में फुल एचडी क्वालिटी का वीडियो भी शेयर कर सकेंगे। ब्लू टिक वेरिफायड यूजर्स को प्लेटफॉर्म में प्राथमिकता भी दी जाएगी।