![Tech News, Google news, Google Search Down, Downdetector, Google Down, Google Maps Down](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
अगर आप के पास स्मार्टफोन है और आप इंटरनेट चलाते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। बुधवार की रात गूगल अचानक डाउन हो गया है। गूगल के डाउन होते ही लोगों को इंटरनेट एक्सेस करने में प्रॉब्लम होने लगी। गूगल डाउन होने का असर गूगल की सभी सर्विसेज में देखने को मिला। गूगल डाउन होते ही क्रोम में कुछ भी सर्च करने और गूगल मैप में रास्ता तलाशने में यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गूगल डाउन होने के बाद कई सारे यूजर्स ने सोशल मीडिया पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और दूसरे वेबसाइट्स के आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने भी गूगल डाउन होने की पुष्टि की।
डाउनडिटेक्टर ने दावा किया है कि गूगल डाउन होने की शिकायतों में अचानक से तेजी आई है। इससे यह साफ होता है कि यूजर्स को गूगल की सर्विसेज इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। गूगल डाउन होने को लेकर कई सारे यूजर्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल गूगल की तरफ से अभी इस परेशानी को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि बुधवार रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर दुनियाभर के कई देशों में गूगल डाउन होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गूगल डाउन होने के बाद नेटिजन्स ने सोशल मीडिया से सर्च इंजने के काम न करने के लेकर एक दूसरे से सवाल भी किए। यूजर्स ने बताया कि उन्हें गूगल मैप को इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है।
यह भी पढ़ें- AC के फिल्टर को कितने दिन में साफ करना चाहिए? ये गलती बर्बाद कर देगी आपका महंगा एसी