Google ने अपने करोड़ों एंड्रॉइड यूजर्स को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। मोबाइल फोन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी ने कंफर्म किया है कि यूजर्स को उम्मीद से पहले Android 16 मिलने वाला है। गूगल के लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि 2025 की दूसरी तिमाही में Android 16 का फाइनलाइज्ड यानी स्टेबल वर्जन रोल आउट किया जाएगा। आम तौर पर गूगल साल की तीसरी तिमाही में अपना लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम रोल आउट करता है।
उम्मीद से पहले आएगा Android 16
गूगल ने मौजूदा Android 15 के स्टेबल वर्जन को पिछले दिनों रोल आउट किया है। गूगल का इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को उम्मीद से पहले रोल आउट करना गूगल की बड़ी स्ट्रेटेजी का हिस्सा हो सकता है। गूगल के इस फैसले से Android इकोसिस्टम वाले डिवाइस की लॉन्चिंग में भी बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसकी वजह से यूजर का एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा।
Google ने अपने ब्लॉग में साफ किया है कि Android 16 को उम्मीद से पहले लॉन्च करना कंपनी की फ्रिक्वेंड अपडेट शेड्यूल वाले कमिटमेंट का हिस्सा है। साथ ही, इसके जरिए यह भी साफ हो गया है कि 2025 में छोटे-मोटे एडिशनल अपडेट्स जारी किए जाएंगे। मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को जल्द लॉन्च करने का मतलब है कि यूजर्स के साथ-साथ डेवलपर API को लगातार बेहतर करना है, ताकि एंड्रॉइड इकोसिस्टम में इनोवेशन को बढ़ावा मिल सके।
यूजर एक्सपीरियंस होगा बेहतर
Android 16 के फीचर्स के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, कंपनी ने इसके रिलीज की टाइमलाइन शेयर करके साफ कर दिया है कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर एक्सपीरियंस पर फोकस किया जाएगा। साथ ही, डेवलपर्स को अपने ऐप्स को टेस्ट करने का भी ज्यादा समय मिल जाएगा।
Google के हाल में लॉन्च हुए Android 15 में कई बड़े सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े गए हैं। फिलहाल लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम को गूगल के पिक्सल डिवाइस के अलावा OnePlus, Xiaomi, iQOO जैसे ब्रांड्स के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए रोल आउट किया गया है।
यह भी पढ़ें - दिवाली सेल में खूब बिके फोन, Apple, Samsung समेत इन ब्रांड्स के स्मार्टफोन की जमकर हुई खरीदारी