Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने वॉर्निंग जारी की है। भारतीय कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने बताया कि भारत में गूगल क्रोम ब्राउजर के लाखों यूजर्स के PC और Linux सिस्टम इसकी वजह से प्रभावित हो सकते हैं। 14 जून को सिक्योरिटी एजेंसी ने वॉर्निंग जारी करते हुए कहा कि गूगल क्रोम के सिक्योरिटी सिस्टम को हैकर्स बाईपास कर सकते हैं, जिसकी वजह से यूजर्स का निजी डेटा हैक हो सकता है। CERT-In ने यूजर्स को तुरंत अपने गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने के लिए कहा है।
क्या है सरकार की वॉर्निंग
CERT-In ने वॉर्निंग जारी करके बताया कि गूगल क्रोम ब्राउजर में यह गड़बड़ी V8 और फ्री Dawn, BrowserUI, DevTools, Momory Allocator, Doenloads आदि आर्बिटरीज में पाया गया है। आसाना भाषा में समझा जाए तो गूगल क्रोम ब्राउजर की इस गड़बड़ी की वजह से यूजर्स के PC का एक्सेस साइबर अपराधियों के हाथ लग सकता है। साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने बताया कि यूजर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि वो Windows, MacOS या Linux में अगर गूगल क्रोम यूज कर रहे हैं तो नीचे दिए गए वर्जन का इस्तेमाल न कर रहे हों।
- Google Chrome versions 126.0.6478.56/57 से पहले के वर्जन (Windows और Mac)
- Google Chrome versions 126.0.6478.54 से पहले के वर्जन (Linux)
इस तरह करें Google Chrome अपडेट
CERT-In ने बताया कि अगर आप अपने PC में गूगल क्रोम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले Google Chrome ब्राउजर को अपने PC में लॉन्च करें।
- इसके बाद ऊपर दाहिनी तरफ बने हुए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और सेटिंग्स में जाएं।
- यहां आपको About का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब Update Chrome पर क्लिक करके लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर लें।
- इस तरह से आपका गूगल क्रोम ब्राउजर लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट हो जाएगा।