Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google CEO सुंदर पिचाई की बड़ी तैयारी, Gemini AI को Pro बनाने के लिए जोर-शोर से चल रहा काम

Google CEO सुंदर पिचाई की बड़ी तैयारी, Gemini AI को Pro बनाने के लिए जोर-शोर से चल रहा काम

Google Gemini AI को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल के चैटबॉट को अपग्रेड करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है और जल्द ही यह प्रो हो जाएगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 09, 2024 12:32 IST, Updated : Apr 09, 2024 12:34 IST
Google Gemini AI
Image Source : FILE Google Gemini AI

Google CEO सुंदर पिचाई ने अपने Gemini AI को Pro बनाने का ऐलान कर दिया है। पिचाई हाल ही में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल Gemini AI को लेकर यह बात कही है। पिचाई ने गूगल के प्रोडक्ट्स के व्यापक इस्तेमाल से लेकर पिछले दिनों विवादों में रहने वाली Gemini AI को लेकर खुलकर बात की। पिचाई ने कहा कि लोगों द्वारा गूगल के लिए हाई स्टैंडर्ड सेट करना ही कंपनी को अपने प्रोडक्ट्स को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है। पिचाई ने कहा कि गूगल का लक्ष्य Gemini AI के जरिए अपने यूजर्स को ऐसे जबाब देना है, जो दुनियाभर के लोगों के अलग-अलग नजरिए को दर्शाते हों।

प्रोडक्ट को बेहतर करने के लिए कर रहे काम

बिजनेस, गवर्मेंट एंड सोसाइटी फोरम के उद्घाटन समारोह के दौरान गूगल और अल्फाबेट सीईओ ने कहा कि हम हमेशा से ऊंचे मापदंडों पर काम करते आए हैं और हम लोगों द्वारा सेट किए गए इन मापदंडों का स्वागत करते हैं क्योंकि ये मापदंड ही हमें अपने प्रोडक्ट्स को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। हालांकि, AI को ट्रेन करने के लिए कई तरह के टूल्स हैं। हमें यह सोचना होगा कि हम कैसे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को इन मॉडल्स को क्रिएट करने में शामिल कर सकते हैं। साथ ही, यह भी बेहद जरूरी है कि ये मॉडल (LLM) पूछे गए सवालों के नजरिए को समझें और जबाब देते हुए सिर्फ एक तरह का ही जबाब देने की कोशिश न करें, बल्कि हर पहलू को सामने रखे।

यही नहीं, गूगल सीईओ ने लोगों को अपने प्रोडक्टस को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया और कहा कि गूगल को एक कंपनी के तौर पर सफल बनाने के लिए उनके यूजर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हमारे लिए यह बेहद जरूरी है कि हमें समय-समय यूजर के तरफ से सुझाव भी मिले ताकि हम सही दिशा में लगातार आगे बढ़ते रहे। हमारी सफलता पूरी तरह से यूजर के भरोसे पर टिकी है।

गूगल की हुई थी आलोचना

Google Gemini AI द्वारा दिए गए जबाबों को लेकर पिछले दिनों गूगल की कड़ी आलोचना हुई थी। X के बॉस Elon Musk समेत कई दिग्गजों ने गूगल के जेमिनी एआई की कड़ी आलोचना की थी। पिचाई ने आगे कहा कि यह मामला चैटबॉट से परे है, जहां कभी-कभी उसकी राय भी सामने आ सकती है। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसके लिए अभी बड़े पैमाने पर रिसर्च की जा रही है। हमें ये सीखना है कि किस तरह से हम सही मौकों पर सही से जबाब दे सके। साथ ही, यह भी सुनिश्चित करना होगा कि AI से मिले जबाब दुनियाभर के लोगों के अलग-अलग नजरिए को दर्शाते हों।

गूगल सीईओ ने कहा कि यह सिर्फ गूगल की नहीं बल्कि कई कंपनियों के लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) की दिक्कतें हो सकती हैं। AI मॉडल्स से जुड़ी समस्याएं केवल गूगल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अन्य कंपनियों के मॉडल्स में भी इस तरह की दिक्कते हैं। ये मॉडल्स लगातार विकसित हो रहे हैं और मुझे लगता है कि हम इसमें सफल होंगे। मगर, हमारा लक्ष्य यही रहेगा कि हम अपने यूजर्स के लिए सही चीजें कर सकें।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement