Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google Chrome में जुड़ गए 3 धांसू फीचर्स, डेस्कटॉप पर मिलेगा सैमसंग का 'सर्कल टू सर्च' फीचर

Google Chrome में जुड़ गए 3 धांसू फीचर्स, डेस्कटॉप पर मिलेगा सैमसंग का 'सर्कल टू सर्च' फीचर

दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए क्रोम ब्राउजर में तीन नए फीचर्स एड किए हैं। क्रोम के ये तीनों फीचर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंश बेस्ड फीचर्स हैं। अब आपको डेस्कटॉप क्रोम वर्जन में भी सैमसंग का पॉपुलर सर्कल टू सर्च फीचर मिलने वाला है। यह फीचर चीजों को सर्च करना आसान बना देगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Aug 04, 2024 02:35 pm IST, Updated : Aug 04, 2024 02:35 pm IST
Google Chrome AI Update, Google lens, Tab compare Features, desktop, Google Chrome new feature- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो गूगल क्रोम में यूजर्स को मिलेंगे 3 नए धमाकेदार फीचर्स।

अगर आप भी प्रोफेशनल्स हैं और गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर के लिए नया अपडेट दिया है। इस नए अपडेट के साथ कंपनी ने क्रोम में 3 धमाकेदार फीचर्स जोड़े हैं। क्रोम ब्राउजर में जुड़े ये तीनों फीचर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले फीचर्स हैं। इनके आने से अब डेस्कटॉप में कई सारे काम आसानी से हो सकेंगे। 

आपको बता दें कि गूगल ने नए अपडेट में दिए गए फीचर्स के साथ Google AI और Gemini मॉडल का इस्तेमाल किया है। यूजर्स को मिले सभी फीचर्स इस साल जनवरी में लॉन्च किए जनरेटिव एआई बेस्ड फीचर्स होंगे। क्रोम ने नए अपडेट के साथ यूजर्स को डेस्कटॉप में गूगल लेंस की भी सुविधा दे दी है। आइए आपको इन तीनों नए फीचर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

डेस्कटॉप में मिलेगा Google Lens 

नए अपटेड के साथ गूगल ने अब डेस्कटॉप के क्रोम यूजर्स को गूगल लेंस की सुविधा दे दी है। आप अब अपने वर्किंग टैब को बिना छोड़े किसी भी चीज के बारे में आसानी से सर्च कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने एड्रेस बार में गूगल लेंस आइकन जोड़ा है। इस आइकन पर क्लिक करते ही यूजर्स को किसी भी चीज को सर्च करने के लिए हाइलाइट करने का ऑप्शन मिल जाएगा। सर्च होने के बाद विजुअल मैच और दूसरे रिजल्ट साइड पैनल में दिखाए जाएंगे। 

Tab Compare का फीचर

Google Chrome जल्द ही अपने यूजर्स को कम्पेयर टैब नाम का फीचर देने जा रहा है। इस फीचर की मदद से आप अपनी ऑनलाइन शॉपिंग को आसान बना सकेंगे। Tab Compare में आप कई सारे प्रोडक्ट की लिस्ट बनाकर आसानी से उनके बारे में तुलना कर सकेंगे। यह फीचर प्रोडक्ट के फीचर्स, कीमत और रेटिंग को एक साथ शो करेगा। 

Rediscover Browsing History

क्रोम हिस्ट्री को सुविधाजनक बनाने के लिए गूगल अब एआई का इस्तेमाल कर रहा है। इस फीचर के माध्यम से आप उस पुरानी साइट या फिर चीज को दोबारा सर्च कर पाएंगे जिसके बारे में आपने पहले इंफॉर्मेशन सर्च की होगी। यह फीचर ऑप्शनल होगा। इसे आप इनेबल और डिसेबल कर सकते हैं। आपको बता दें कि क्रोम लेंस को कंपनी नए अपडेट के साथ रोलआउट करेगी लेकिन टैब कम्पेयर और रीडिस्कवर को आने वाले कुछ हफ्तो में रिलीज किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- iPhone 16 सीरीज अगले महीने इस दिन होगी लॉन्च! कैमरे से लेकर चिपसेट तक की डिटेल्स आई सामने

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement