Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Airtel, Jio, BSNL और Voda के प्लान होंगे सस्ते? TRAI नए साल पर देने वाला है बड़ा तोहफा

Airtel, Jio, BSNL और Voda के प्लान होंगे सस्ते? TRAI नए साल पर देने वाला है बड़ा तोहफा

TRAI जल्द ही देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को राहत मिलने वाला है। दूरसंचार कंपनियां यूजर्स के लिए अगले साल सस्ते प्लान पेश कर सकते हैं इसके लिए ट्राई ने जुलाई में कंसल्टेशन पेपर भी जारी किया था।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 23, 2024 06:58 pm IST, Updated : Dec 24, 2024 06:07 am IST
TRAI, 2G Users- India TV Hindi
Image Source : FILE मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छे दिन

देश के 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स को नए साल में तोहफा मिल सकता है। TRAI ने इसके लिए तगड़ी प्लानिंग कर ली है। जुलाई में महंगे हो चुके रिचार्ज प्लान की वजह से नाराज हो चुके इन यूजर्स को ट्राई ने राहत देने की तैयारी की है। खास तौर पर दो सिम कार्ड रखने वाले और 2G फोन यूज करने वाले यूजर्स को इसका बड़ा फायदा मिलने वाला है। आसान भाषा में कहा जाए तो मोबाइल यूजर्स के लिए एक बार फिर से अच्छे दिन की वापसी होने वाली है।

TRAI ने बनाया तगड़ा प्लान

Airtel, Jio, Vodafone Idea और BSNL इस समय अपने मोबाइल यूजर्स को वॉइस + डेटा पैक ऑफर करते हैं, जिनमें यूजर्स को कॉलिंग के साथ-साथ डेटा भी मिलता है। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियां डेटा ओनली पैक भी ऑफर करती हैं। हालांकि, डेटा ओनली वाले पैक पहले से चल रहे किसी प्लान के साथ ही क्लब किया जा सकता है। इस प्लान में इनकमिंग कॉल्स नहीं आते हैं। ट्राई जल्द टेलीकॉम कंपनियों को वॉइस ओनली प्लान लाने का निर्देश जारी कर सकता है।

वॉइस ओनली प्लान का फायदा देश के उन करोड़ों 2G यूजर्स को मिलेगा, जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल केवल कॉलिंग के लिए करते हैं। इसके अलावा इसका फायदा उन यूजर्स को भी मिलने वाला है, जो दो सिम कार्ड रखते हैं। आम तौर पर यूजर्स एक मेन और एक सेकेंडरी सिम कार्ड रखते हैं। सेकेंडरी सिम कार्ड का इस्तेमाल या तो डेटा या फिर कॉलिंग के लिए यूजर्स करते हैं। ऐसे में उन्हें इस नंबर को रिचार्ज कराने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ता है, क्योंकि किसी भी कंपनी के पास वॉइस ओनली प्लान नहीं हैं।

मिलेगा सस्ता रिचार्ज

टेलीकॉम कंपनियों द्वारा वॉइस ओनली प्लान लॉन्च होने पर यूजर्स अपने सेकेंडरी सिम के लिए सस्ता रिचार्ज कराएंगे। जबकि प्राइमरी सिम कार्ड में वो मौजूदा महंगे रिचार्ज प्लान इस्तेमाल कर सकते हैं। CNBC Awaaz की रिपोर्ट की मानें तो ट्राई जल्द ही इसके लिए नए रेगुलेशन लाने वाला है, ताकि यूजर्स केवल वॉइस + SMS पैक के साथ अपना नंबर रिचार्ज करा सके। इस समय भारत में 300 मिलियन यानी 30 करोड़ के करीब 2G यूजर्स हैं। इन यूजर्स को अपना नंबर एक्टिव रखने के लिए महंगे रिचार्ज कराना पड़ता है।

TRAI ने इसके लिए जुलाई में एक कंसल्टेशन पेपर रिलीज किया था, ताकि स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठकर इसके लिए गाइडलाइन्स तैयार की जा सके। ट्राई ने इस साल मोबाइल यूजर्स के लिए कई नए नियम लागू किए हैं, जिनमें यूजर्स को फर्जी कॉल्स से छुटकारा मिलेगी। 

यह भी पढ़ें - Google Maps के इस फीचर ने सॉल्व की बड़ी मर्डर मिस्ट्री, जानें आप कैसे करें यूज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement