
Garena Free Fire MAX के लिए आज जारी हुए Redeem Codes गेमर्स को फ्री में डायमंड्स, गन स्किन समेत कई धांसू आइटम दिला सकते हैं। गरेना के बैटल रॉयल गेम के लिए ये कोड्स रेगुलर बेसिस पर जारी किए जाते हैं। हालांकि, ये कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं और रीजन स्पेसिफिक होते हैं। ऐसे में इन्हें रिडीम करते समय गेमर्स को परेशानी हो सकती है। ऐसे में गेमर्स को अगले दिन के कोड्स का इंतजार करना होगा।
भारत में फ्री फायर का स्टैंडर्ड वर्जन साल 2022 से प्रतिबंधित है। हालांकि, इस गेम का मैक्स वर्जन भारतीय गेमर्स खेल सकते हैं। यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और डाउनलोड करके खेला जा सकता है। फ्री फायर के स्टेंडर्ड और मैक्स वर्जन के गेम-प्ले में कोई अंतर नहीं है। ऐसे में गेमर्स को मैक्स वर्जन खेलते समय ही वही एक्सपीरियंस मिलता है, जो उन्हें स्टेंडर्ड वर्जन खेलते समय मिल रहा था। हालांकि, मैक्स वर्जन के ग्राफिक्स बेहतर हैं।
फ्री फायर गेम बनाने वाली कंपनी इस गेम को दोबारा भारत में लॉन्च करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत है। कंपनी इसे नए नाम फ्री फायर इंडिया से लॉन्च कर सकता है। इसके बारे में भी पिछले दिनों कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुके हैं। फ्री फायर मैक्स गेम के लिए आज जारी हुए रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके गेमर्स इन-गेम कॉस्मैटिक आइटम्स प्राप्त कर सकते हैं।
Garena Free Fire MAX Redeem Codes (18 March 2025)
- FF4MTXQPFDZ9
- FFBYS2MQX9KM
- FFSKTXVQF2NR
- FVTCQK2MFNSK
- FFM4X2HQWCVK
- FFMTYKQPFDZ9
- FF6WN9QSFTHX
- FFPURTQPFDZ9
- FFNRWTQPFDZ9
- NPTF2FWSPXN9
- FFRSX4CYHLLQ
- FPUS5XQ2TNZK
- FFNGY7PP2NWC
- FFKSY7PQNWHG
- FFNFSXTPVQZ9
- RDNAFV2KX2CQ
कैसे रिडीम करें कोड (How to Redeem Free Fire Codes)?
- फ्री फायर के रिडीम कोड्स को यूज करने के लिए कोड रिडीम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
- इसके बाद अपने फ्री फायर अकाउंट में लॉग-इन करें।
- यहां आपको रिडीम बैनर दिखाई देगा।
- इस बैनर पर क्लिक करने के बाद कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।
- रिडीम कोड को यहां एंटर करें और कंफर्म बटन दबाएं।
- इसके बाद कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा। कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।
Disclaimer: फ्री फायर गेम भारत में बैन है। इसका मैक्स वर्जन खेलने के लिए उपलब्ध है। फ्री फायर के रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं, जिसकी वजह से कोड एक्सपायर होने या दूसरे रीजन के होने की वजह से Error मैसेज प्राप्त हो सकता है।
यह भी पढ़ें - घर की मोटी दीवारें रोक रही हैं Wi-Fi का सिग्नल? तुरंत कर लें यह उपाय, मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी