
Garena Free Fire MAX भारत में काफी लोकप्रिय है इसकी मुख्य वजह गेम में मिलने वाले कॉस्मैटिक आइटम्स हैं। ये कॉस्मैटिक आइटम्स गेमर्स को इन-गेम में आगे बढ़ने में काफी मदद करते हैं। फ्री फायर मैक्स गेम डेवलपर्स समय-समय पर इन-गेम इवेंट्स आयोजित करते हैं, ताकि गेमर्स इनमें भाग लेकर ये कॉस्मैटिक आइटम प्राप्त कर सके। इसके अलावा गेम डेवलपर्स यूजर्स के लिए समय-समय पर रिडीम कोड्स जारी करते हैं। इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके गेमर्स फ्री में कई आइटम प्राप्त कर सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स के लिए आज जारी हुए लेटेस्ट रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके गेमर्स फ्री में कस्टम रूम कार्ड्स और ग्लू वॉल स्किन जैसे आइटम फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। फ्री फायर मैक्स के ये रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। इन रिडीम कोड्स को पहले 500 गेमर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद इन्हें रिडीम करते समय Error मैसेज प्राप्त हो सकता है।
Free Fire MAX के नए रिडीम कोड्स
Room cards
- FFICJGW9NKYT
- XUW3FNK7AV8N
Gloo wall skins
- FFAC2YXE6RF2
- FFCMCPSBN9CU
- FFBBCVQZ4MWA
कैसे रिडीम करें कोड (How to Redeem Free Fire Codes)?
- फ्री फायर के रिडीम कोड्स को यूज करने के लिए कोड रिडीम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
- इसके बाद अपने फ्री फायर अकाउंट में लॉग-इन करें।
- यहां आपको रिडीम बैनर दिखाई देगा।
- इस बैनर पर क्लिक करने के बाद कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।
- रिडीम कोड को यहां एंटर करें और कंफर्म बटन दबाएं।
- इसके बाद कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा। कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।
Disclaimer: फ्री फायर गेम भारत में बैन है। इसका मैक्स वर्जन खेलने के लिए उपलब्ध है। फ्री फायर के रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं, जिसकी वजह से कोड एक्सपायर होने या दूसरे रीजन के होने की वजह से Error मैसेज प्राप्त हो सकता है।
यह भी पढ़ें - Apple के बिना USB Type C वाले iPhone 17 Air को EU से राहत, जल्द मिलेगा ग्रीन सिग्नल