Friday, April 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. AC ही नहीं फ्रिज का कंप्रेसर भी गर्मी में हो सकता है ब्लास्ट, भूलकर भी न करें ये गलती

AC ही नहीं फ्रिज का कंप्रेसर भी गर्मी में हो सकता है ब्लास्ट, भूलकर भी न करें ये गलती

गर्मी आते ही फ्रिज और एसी का इस्तेमाल शुरू हो गया है। ये दोनों ही उपकरण गर्मी में जमकर इस्तेमाल किए जाते हैं। गर्मी के सीजन में एसी में ब्लास्ट की खबरे में जमकर आती हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सिर्फ एसी ही नहीं फ्रिज के कंप्रेसर में भी ब्लास्ट हो सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 30, 2025 18:21 IST, Updated : Mar 30, 2025 18:21 IST
Tips and Tricks, Refrigerator Safety, फ्रिज सुरक्षा कैसे करें, Refrigerator Maintenance
Image Source : फाइल फोटो हमारी छोटी सी गलती की वजह से बम की तरह फट सकता है फ्रिज।

Fridge compressor blast: गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और अब खाने पीने की चीजों को सड़ने से बचाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है। सर्दी के मौसम में भले ही फ्रिज को ऑन रखा जाता है लेकिन इसका उपयोग कम किया जाता है। गर्मी आते ही अचानक से इसका उपयोग काफी ज्यादा बढ़ जाता है। गर्मी के सीजन में अक्सर एसी के ब्लास्ट होने की खबरें सामने आती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ एसी ही नहीं बल्कि फ्रिज में भी ब्लास्ट हो सकता है। इसलिए हमें गर्मी में फ्रिज इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। 

आपको बता दें कि फ्रिज में लगे कंप्रेसर की वजह से फ्रिज के अंदर का तापमान ठंडा रहता है। हम अपनी जरूरत के मुताबिक फ्रिज के तापमान को कम या फिर ज्यादा कर सकते हैं। लेकिन हम अगर गलत तरीके से फ्रिज यूज करते हैं तो कंप्रेसर के ब्लास्ट की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। लगातार बढ़ते टेम्प्रेचर के कारण कई बार फ्रिज में लगे कंप्रेसर ब्लास्ट कर जाते हैं।

बता दें कि हाल ही में राजस्थान के सिरोही जिले से फ्रिज के ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति की जान भी चली गई। बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हुई जब व्यक्ति फ्रिज में रखे सामान को निकाल रहा था। इसी समय फ्रिज का कंप्रेसर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया। 

फ्रिज में ब्लास्ट होने के प्रमुख कारण

  1. फ्रिज में ब्लास्ट का कोई एक फिक्स कारण नहीं होता। यह कई वजहों से हो सकता है। किसी भी फ्रिज में सिर्फ कंप्रेसर ही एक ऐसा पार्ट होता है जो कि ब्लास्ट कर सकता है। कई बार कंप्रेसर ओवरहीट की वजह से भी ब्लास्ट कर जाता है। इसलिए कई दिनों तक लगातार फ्रिज को ऑन नहीं रखना चाहिए। 
  2. कई बार इलेक्ट्रिकल पार्ट खराब होने की वजह से भी फ्रिज में ब्लास्ट हो जाता है। इसलिए अगर आप गर्मी के सीजन में फ्रिज इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक बार प्लग, कंप्रेसर के ज्वाइंट आदि जैसे पार्ट को अच्छे से चेक कर लें। 
  3. कई सालों तक लगातार इस्तेमाल करने की वजह से फ्रिज का दरवाजा ठीक से बंद नहीं हो पाता। इसकी वजह से ठंडी हवा का रिसाव होने लगता है और इससे फ्रिज के अंदर के तापमान को बनाए रखने के लिए कंप्रेसर को अधिक काम करना पड़ता है जिससे वह ओवरहीट हो जाता है। 
  4. ज्यादातर घरों में देखा गया है कि फ्रिज को दीवार से एकदम सटाकर रख दिया जाता है। आप भूलकर भी ऐसी गलती न करें। कंप्रेसर के कॉइल एरिया के आस पास वेंटिलेशन न होने की वजह से भी कंप्रेसर गर्म होने लगता है।
  5. वोल्टेज फ्लक्चुएशन की वजह से भी कंप्रेसर पर ज्यादा जोर पड़ता है।  अगर आपके क्षेत्र में वोल्टेज फ्लक्चुएशन की समस्या है तो आपको फ्रिज के साथ एक अच्छे स्टैबलाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- Studio Ghibli Ai Images अब वीडियो में भी हो जाएंगी कनवर्ट, यह है आसान तरीका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement