
Garena ने फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स की मौज करा दी है। अगर आप फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स हैं तो अब आपके पैसे बचने वाले हैं। कंपनी ने फ्री फायर मैक्स के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। लेटेस्ट रिडीम कोड्स के साथ प्लेयर्स के पास फ्री में डायमंड्स पाने का शानदार मौका है। इसके साथ ही रिडीम कोड्स में खिलाड़ी ग्लू वॉल, गन स्किन, लूट क्रेट, कैरेक्टर्स और बंडल्स भी जीत सकते हैं।
आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स के खिलाड़ियों को इन गेमिंग आइटम्स खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। प्लेयर्स को ये डायमंड्स अपने असली पैसों से खरीदने पड़ते हैं। ऐसे में अगर रिडीम कोड्स में डायमंड्स मिल जाएं तो क्या ही कहना। रिडीम कोड्स में मिलने वाले रिवॉर्ड्स और गेमिंग आइटम्स के जरिए प्लेयर्स अपने गेमिंग स्किल को भी इंप्रूव कर सकते हैं। इसके साथ ही नए आइटम्स के साथ प्लेयर्स गेम को नेक्स्ट लेवल तक ले जा सकते हैं।
गरेना अलग अलग रीजन के लिए अलग-अलग रिडीम कोड्स रिलीज करता है। एक रीजन का रिडीम कोड दूसरे रीजन में काम नहीं करता। आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि रिडीम कोड्स कुछ समय के लिए ही होते हैं इसलिए इन्हें समय पर रिडीम करना होता है नहीं तो ये अपने आप ही एक्सपायर हो जाते हैं। एक रिडीम कोड को एक बार ही रिडीम किया जा सकता है। आइए आपको 28 फरवरी के लिए जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट बताते हैं।
Free Fire MAX Redeem Codes Today for 28 February 2025
- FR56-YTG3-VB8N
- LOP9-ERT5-YHJ3
- BGT7-KLP0-ASD9
- NMI4-VFR2-BHT8
- CVB7-TYU9-KJH5
- HGF3-DSA8-QWE1
- ZXCV-BNM4-POIU
- MNB6-ASDF-GHJK
- FPSTQ7MXNPY5
- XF4SWKCH6KY4
- FPSTQ7MXNPY5
- FFVLYKQPFDZ9
रिडीम कोड्स को ऐसे करें रिडीम
- आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स को रिडीम करने के लिए ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब रिडेम्पशन वेबसाइट को अपने गूगल आईडी, फेसबुक आईडी, इंस्टाग्राम आई या फिर दूसरे अकाउंट से लॉगिन करना होगा।
- अब आपको वेबसाइट पर एक बॉक्स मिलेगा इस पर आपको एक-एक करके रिडीम कोड्स फिल करना होगा और सबमिट करना होगा।
- कंफर्म होने के कुछ घंटे बाद आपके अकाउंट में रिवॉर्डस और गेमिंग आइटम्स को जोड़ दिया जाएगा।