Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Free Fire MAX के 100% वर्किंग रिडीम कोड्स आज दिलाएंगे Outfits और Bonus Items

Free Fire MAX के 100% वर्किंग रिडीम कोड्स आज दिलाएंगे Outfits और Bonus Items

Free Fire MAX के लिए नए रिडीम लॉन्च हो चुके हैं। आज के रिडीम कोड्स में प्लेयर्स के पास गन स्किन, आउटफिट्स और कई सारे बोनस आइटम पाने का शानदार मौका है। प्लेयर्स आज फ्री में महंगे डायमंड्स भी पा सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 16, 2025 7:53 IST, Updated : Apr 16, 2025 7:53 IST
Free Fire MAX redeem codes, April 16 2025 Free Fire codes
Image Source : फाइल फोटो फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को आज मिलेंगे शानदार गेमिंग आइटम्स।

Free Fire MAX Redeem Codes for April 16, 2025: फ्री फायर मैक्स एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। भारतीय युवाओं और बच्चों के बीच में इसकी जबदस्त दीवानगी है। फ्री फायर मैक्स में फ्री फायर की ही तरह का गेमप्ले और ग्राफिक्स देखने को मिलता है। इसके हर एक स्टेप्स में प्लेयर्स के सामने एक नया चैलेंज होता है जो इसे और भी अधिक एक्साइटिंग बनाता है। प्लेयर्स आसानी से गेम को जीत सकें इसके लिए गरेना हर दिन नए नए रिडीम कोड्स के जिए गेमिंग आइटम्स ऑफर करता है। 16 अप्रैल 2025 के रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को आउटफिट्स के साथ कई सारे बोनस आइटम्स भी मिल रहे हैं। 

आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स बेसब्री के साथ रिडीम कोड्स का इंतजार करते हैं क्योंकि इससे प्लेयर्स को फ्री में गेमिंग आइटम्स मिल जाते हैं। अगर खिलाड़ियों के पास रिडीम कोड्स नहीं होंगे तो गन स्किन, कैरेक्टर्स, पेट्स, लूट क्रेट, ग्लू वॉल जैसे आइटम्स को खरीदने के लिए महंगे डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे। प्लेयर्स इन डायमंड्स को असली पैसे खर्च करके खरीदते हैं। कई बार रिडीम कोड्स प्लेयर्स को फ्री में डायमंड्स भी दिला देते हैं। 

Free Fire MAX Redeem Codes for April 16, 2025

  1. FYHJMKRT76HYR56C
  2. FTDRU7HY5R6FEDG3
  3. FKY89OLKJFH56GRG
  4. FUTYJT5I78OI78F2
  5. F6Y6FHRTJ67YHR57
  6. FR4HII9FT5SDQ2HS
  7. FOGFUYJN67UR6OBI
  8. FBVFTYJHR67UY4IT
  9. FYHJTY7UKJT678U4
  10. FTGBHDTRYHB56GRK
  11. FYH6JY8UKY7JYGFH
  12. FUKTY7UJIE56RYHI
  13. FV7CYTGDRTUNMJEK

आपको बता दें कि गरेना फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को इवेंट के जरिए भी फ्री गेमिंग आइटम्स ऑफर करता है। हालांकि इवेंट में प्लेयर्स को कई तरह के कठिन टास्क पूरे करने के बाद ही फ्री में आइटम्स मिलते हैं। लेकिन वहीं रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को किसी तरह के टास्क नहीं दिए जाते। अगर आप आज के रिडीम कोड्स का फायदा लेना चाहते हैं तो बता दें कि ये कोड्स कुछ समय के लिए ही एक्टिव होते हैं। इसलिए इन्हें समय पर रिडीम करना बेहद जरूरी है। अगर आप को रिडीम को समय कोई एरर  मैसेज शो होता है तो इसका मतलब है कि वह कोड एक्सपायर हो चुका है। 

गरेना हर एक रीजन के लिए अलग-अलग रिडीम कोड रिलीज करता है इसलिए किसी रीजन का कोड किसी दूसरे रीजन में काम नहीं करेगा। आपको फ्री गेमिंग आइटम्स पाने के लिए अपने रीजन का ही कोड इस्तेमाल करना होगा। कंपनी इन कोड्स को नंबर और अक्षर से मिलाकर डिजाइन करती है जो कि 12 से 16 अंक के होते हैं। इन कोड्स को आप गरेना की ऑफिशियल रेडेम्प्शन वेबसाइट के जरिए रिडीम कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- WhatsApp Status का बदलेगा एक्सपीरियंस, करोड़ों यूजर्स के लिए आ रहा है धमाकेदार फीचर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement