Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Free Fire Max Redeem Codes for 1 March 2025: भारत के लिए जारी हुए 100% वर्किंग रिडीम कोड्स, मिलेंगे कई रिवॉर्ड्स

Free Fire Max Redeem Codes for 1 March 2025: भारत के लिए जारी हुए 100% वर्किंग रिडीम कोड्स, मिलेंगे कई रिवॉर्ड्स

BSNL ने 365 दिन तक रिचार्ज की टेंशन कर दी खत्म, Garena Free Fire Redeem Codes Today: गरेना भारत के फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। 100% वर्किंग रिडीम कोड्स में प्लेयर्स के पास कई सारे गेमिंग आइटम्स को फ्री में पाने का शानदार मौका है। ध्यान रहे कि एक रिडीम कोड सिर्फ एक बार ही रिडीम होगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 01, 2025 10:24 IST, Updated : Mar 01, 2025 10:24 IST
Garena Free Fire Redeem Codes for March 1, 2025, gloo wall skin, reward
Image Source : फाइल फोटो गरेना ने रिलीज किए नए रिडीम कोड्स।

भारत में ऑनलाइन गेमिंग की जब भी बात आती है तो फ्री फायर मैक्स का नाम जरूर लिया जाता है। यह ऑनलाइन गेमिंग सेगमेंट के मामले में एक प्रमुख बैटल रॉयल गेम है। गरेना भारतीय प्लेयर्स के लिए डेली नए नए रिडीम कोड्स रिलीज करता है ताकि प्लेयर्स अपने गेम को पहले से ज्यादा एंजॉय कर सके। अगर आप Free Fire Max के प्लेयर हैं तो बता दें कि नए 1 मार्च के नए रिडीम कोड्स आ चुके हैं। 

Garena प्लेयर्स को नए रिडीम कोड्स में कई सारे गेमिंग आइटम्स को फ्री में दे रहा है। आज आप ग्लू वॉल, ग्लू वॉल स्किन, पेट, लूट क्रेट, वेपन्स, कैरेक्टर समेत कई आइटम्स जीत सकते हैं। इनका इस्तेमाल करके आप गेम में अपने दुश्मनों को पल भर में हरा सकते हैं और अपने गेम को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं।

गेमिंग के दौरान प्लेयर्स को गेमिंग आइटम्स को खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। ये डायमंड्स प्लेयर्स को असली पैसे खर्च करके खरीदने पड़ते हैं। लेकिन अगर प्लयेर्स के पास रिडीम कोड्स हैं तो वे आसानी से बिना डायमंड्स खर्च किए ही महंगे आइटम्स को पा जाते हैं। बता दें कि प्लेयर्स इवेंट के जरिए भी गेमिंग आइटम्स जीत सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें कई तरह के टास्क को पूरा करना होता है। आइए आपको आज के रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं।

Free Fire Max Redeem Codes for March 1, 2025

  1. FFRSX4CYHLLQ
  2. FFSKTXVQF2NR
  3. NPTF2FWSPXN9
  4. FFDMNSW9KG2
  5. FFCBRAXQTS9S
  6. FFSGT7KNFQ2X
  7. FPSTQ7MXNPY5
  8. XF4SWKCH6KY4
  9. FFEV0SQPFDZ9
  10. FFPURTQPFDZ9
  11. FFNRWTQPFDZ9
  12. FFNGY7PP2NWC
  13. FFCBRAX2FTNN
  14. FFVSY3HNT7PX
  15. FFANMST2FDZ7
  16. FFM4X2HQWCVK
  17. FFEV0SQPFDZ9
  18. FFYNC9V2FTNN
  19. FYSCK2TPFFT7
  20. XF4SWKCH6KY4
  21. FPSTQ7MXNPY5
  22. FFVLYKQPFDZ9

रिडीम कोड्स को ऐसे करें रिडीम

  1. आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स को रिडीम करने के लिए ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  2. अब रिडेम्पशन वेबसाइट को अपने गूगल आईडी, फेसबुक आईडी, इंस्टाग्राम आई या फिर दूसरे अकाउंट से लॉगिन करना होगा।
  3. अब आपको वेबसाइट पर एक बॉक्स मिलेगा इस पर आपको एक-एक करके रिडीम कोड्स फिल करना होगा और सबमिट करना होगा। 
  4. कंफर्म होने के कुछ घंटे बाद आपके अकाउंट में रिवॉर्डस और गेमिंग आइटम्स को जोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- BSNL ने 365 दिन तक रिचार्ज की टेंशन कर दी खत्म, सस्ते प्लान में डेली मिलेगा 2GB डेटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement