Saturday, March 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Free Fire Max Redeem Codes Today: भारत के लिए लॉन्च हुए नए रिडीम कोड्स, मिलेंगे बंडल, स्किन और डायमंड्स

Free Fire Max Redeem Codes Today: भारत के लिए लॉन्च हुए नए रिडीम कोड्स, मिलेंगे बंडल, स्किन और डायमंड्स

Free Fire Max के भारतीय प्लेयर्स के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च हो गए हैं। गरेना करोड़ों प्लेयर्स को आज के लेटेस्ट रिडीम कोड्स में कई सारे गेमिंग आइटम्स फ्री में दे रहा है। इन फ्री आइटम्स से प्लेयर्स अपने गेमिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं। इसके साथ ही इनसे गेम जीतने में भी मदद होगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 15, 2025 10:47 IST, Updated : Mar 15, 2025 10:47 IST
Free Fire Max, Free Fire, Free Fire Max Codes, Free Fire Max redeem codes
Image Source : फाइल फोटो फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए लॉन्च हुए नए रिडीम कोड्स।

गरेना ने फ्री फायर मैक्स के भारतीय प्लेयर्स के लिए 15 मार्च के नए रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए हैं। अगर आप बैटल रॉयल गेम के दीवाने हैं तो आज के रिडीम कोड्स में कई सारे गेमिंग आइटम्स को फ्री में पा सकते हैं। आज के रिडीम कोड्स में फ्री फायर मैक्स खिलाड़ियों को बंडल, डायमंड्स, स्किन और इमोट जैसे धांसू आइटम्स को फ्री में दे रहा है। प्लेयर्स इन गेमिंग आइटम्स से अपने गेमिंग स्किल को भी इंप्रूव कर सकते हैं और गेम को एक्साइटिंग भी बना सकते हैं।

गरेना की तरफ से हर एक रीजन के लिए हर दिन नए नए रिडीम कोड्स लॉन्च किए जाते हैं। भारतीय प्लेयर्स के लिए गेरना ने आज कुछ नए खास रिडीम कोड्स लॉन्च किए हैं। बता दें कि जो रिडीम कोड जिस रीजन के लिए होता है वह सिर्फ उसी रीजन में ही काम करता है। गरेना नए रिडीम कोड्स को अक्षर और नंबर से मिलाकर स्पेशल तरीके से डिजाइन करता है। 

आपको बता दें कि रिडीम कोड्स कुछ घंटे के लिए ही होते हैं। इसलिए अगर आप इनका फायदा उठाने में देरी करते हैं तो गेमिंग आइटम्स को फ्री में पाने से चूक सकते हैं। अगर आप रिडीम कोड्स की रिडीम करने में लेट होते हैं तो एक्टिवेशन के दौरान आपको एरर मैसेज मिलेगा।

15 मार्च 2025 के रिडीम कोड्स में प्लेयर्स के पास बंडल्स, डायमंड्स, लूट क्रेट, कैरेक्टर्स, गन स्किन, ग्लू वॉल, आउटफिट्स जैसे दूसरे कई सारे आइटम्स को फ्री में पाने का मौका है। अगर आप ऑनलाइन गेमिंग में अधिक पैसे नहीं खर्च चाहते तो आप रिडीम कोड्स का फायदा लेकर ढेर सारे पैसे बचा सकते हैं। Free Fire Max में प्लयेर्स इवेंट के जरिए भी फ्री गेमिंग आइटम्स पा सकते हैं लेकिन इसमें प्लेयर्स को पहले टास्क पूरे करने होते हैं। वहीं रिडीम कोड्स बिना किसी टास्क के ही प्लेयर्स को फ्री में गेमिंग आइटम्स देते हैं।

Free Fire MAX Redeem Codes For 15 March 2025

  1. ZRW3J4N8VX56
  2. V44ZX8Y7GJ52
  3. XN7TP5RM3K49
  4. VNY3MQWNKEGU
  5. TFX9J3Z2RP64
  6. FF9MJ31CXKRG
  7. ZZATXB24QES8
  8. U8S47JGJH5MG
  9. FFIC33NTEUKA
  10. RD3TZK7WME65
  11. WD2ATK3ZEA55
  12. HFNSJ6W74Z48
  13. F8YC4TN6VKQ9

How To Redeem Garena Free Fire MAX Redeem Codes ?

  1. Free Fire Max के लेटेस्ट रिडीम कोड्स को रिडीम करने के लिए खिलाड़ियों को गरेना की ऑफिशियल वेबसाइड reward.ff.garena.com में विजिट करना होगा।
  2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद अपनी गेमिंग आईडी या फिर किसी सोशल मीडिया अकाउंट से लॉग इन करना होगा।
  3. अब आपको नेक्स्ट स्टेप में वेबसाइट पर एक बॉक्स मिलेगा इस पर एक एक करके रिडीम कोड फिल करना होगा।
  4. सबमिट बटन दबाने के कुछ घंटे बाद आपकी आईडी पर गेमिंग आइटम जोड़ दिया जाएगा। 
  5. अगर आपको डिस्प्ले पर कोई एरर मैसेज मिलता है तो समझ जाए कि वह रिडीम कोड एक्सपायर हो चुका है।

यह भी पढ़ें- Motorola Edge 50 256GB की कीमत में बड़ी गिरावट, Flipkart का ऑफर ने कराई बल्ले-बल्ले

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement