Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Free Fire Max Redeem Codes Today: 100% वर्किंग कोड्स में मिलेंगे एक से बढ़कर एक धांसू आइटम्स

Free Fire Max Redeem Codes Today: 100% वर्किंग कोड्स में मिलेंगे एक से बढ़कर एक धांसू आइटम्स

Free Fire Max Redeem Codes Today: गरेना ने भारतीय फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। आज के नए रिडीम कोड्स में आप फ्री में डायमंड्स, कैरेक्टर्स, इमोट्स या पेट्स जैसे इन-गेम आइटम्स पा सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 23, 2025 10:47 IST, Updated : Feb 23, 2025 10:47 IST
Garena Free Fire MAX Redeem Codes Today 23 February 2025, Character, Gun Skin, reward
Image Source : फाइल फोटो भारतीय प्लेयर्स के लिए जारी हुए नए रिडीम कोड्स।

गरेना की तरफ से बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए गए हैं। आज के नए 100% वर्किंग रिडीम कोड्स में खिलाड़ियों के पास फ्री में रिवॉर्ड्स पाने का शानदार मौका है। नए रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को डायमंड्स, ग्लू वॉल, पेट्स,गन स्किन, कैरेक्टर्स, आउटफिट्स, और बंडल्स पाने का मौका है।

Garena डेली अलग-अलग रीजन के फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए नए-नए रिडीम कोड्स रिलीज करता है। ये रिडीम कोड्स स्पेशल तरह डिजाइन किए जाते हैं जो कि नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। ये कोड्स कुछ समय के लिए ही होते हैं इसलिए इन्हें समय पर रिडीम करना जरूरी होता है नहीं तो ये अपने आप ही एक्सपायर हो जाते हैं।

आपको बता दें फ्री फायर मैक्स प्लेयर बिना रिडीम कोड्स के गेमिंग आइटम्स को फ्री में पा सकते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें इवेंट को जॉइन करना होगा और फिर टास्क को पूरा करना होगा। प्लेयर्स रिडीम कोड्स का इसलिए इंतजार करते हैं क्योंकि इसमें उन्हें किसी टास्क को पूरा किए बिना ही कई सारे आइटम्स फ्री में मिल जाते हैं।

Free Fire Max redeem codes today February 23,2025

  1. FFDMNSW9KG2
  2. MNBVCXSDER56
  3. UIOPLKJH7654
  4. HGFDER67TYUJ
  5. ZXCVBNMA0987
  6. MNBVCXSDER56
  7. LKJHGFDS78YT
  8. POIUYTRDXSER
  9. YHGFDSERTYU7
  10. ASDF567UYTRE
  11. XTYB98UHGFVC
  12. QWERTYUI1234

फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स अपने गेमिंग स्किल को इंप्रूव करने के साथ ही अपने गेम को और अधिक एक्साइटिंग बना सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि फ्री आइटम्स आपको तभी मिलेंगे जब आप अपने रीजन के रीडीम कोड्स को रिडीम करेंगे।

How to Redeem Free Fire MAX Codes

  1. फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स का लाभ लेने के लिए आपको रिडेम्पशन वेबसाइट https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा।
  2. अब आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, X या किसी दूसरे अकाउंट से लॉग-इन करना होगा।
  3. अब आपको वेबसाइट पर एक बॉक्स मिलेगा इस पर एक-एक करके रिडीम कोड्स को फिल करना होगा।
  4. लास्ट स्टेप में सबमिट का बटन क्लिक करना होगा। इसके कुछ घंटे बाद आपकी आईडी पर आइटम्स को जोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card में मोबाइल नंबर, नाम और पता कितनी बार कर सकते हैं अपडेट? कभी न करें ये गलती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement