Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. अब सभी स्मार्टफोन में मिलेगा FM Radio का फीचर, सरकार ने जारी किया नया नियम

अब सभी स्मार्टफोन में मिलेगा FM Radio का फीचर, सरकार ने जारी किया नया नियम

सरकार ने सभी स्मार्टफोन मेकर कंपनियों को अपने डिवाइस पर एफएम रेडियो देने के लिए निर्देश जारी किए हैं इसके साथ ही सरकार ने रेडियो के एक्सेस के लिए के प्रॉसेस को भी आसान बनाने के लिए कहा है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: May 05, 2023 14:30 IST
FM radio access smartphone government advisory India, Indian government FM radio smartphone access- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो पिछले कुछ समय में एफएम रेडियो फीचर वाले स्मार्टफोन में काफी गिरावट दर्ज की गई है।

Government New Guidelines for FM Radio: आज से कुछ सालो पहले तक हर समार्टफोन में एफएम रेडियो जरूर मिलता था लेकिन अब कई कंपनियां अपने फोन में एफएम रेडियो का फीचर नहीं देती है। अगर आप एफएम रेडियों में म्यूजिक सुनने का शौक रखते हैं और चाहते हैं कि स्मार्टफोन कंपनियों को अपने फोन में एफएम रेडियो जरूर देना चाहिए तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। अब से सभी स्मार्टफोन में एफएम रेडियो का फीचर अनिवार्य रूप से दिया जाएगा, क्योंकि सरकार ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। 

सरकार ने सभी स्मार्टफोन मेकर कंपनियों को अपने डिवाइस पर एफएम रेडियो देने के लिए निर्देश जारी किए हैं इसके साथ ही सरकार ने रेडियो के एक्सेस के लिए के प्रॉसेस को भी आसान बनाने के लिए कहा है। 

आईडी मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

आपको बता दें कि आईटी मंत्रालय ने इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) और मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फॉर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MAIT) को निर्देश जारी किए हैं। सरकार की तरफ से भेजी गई एडवाइजरी में कहा गया है कि यह सिर्फ लोगों को रेडियो की सर्विस देने के लिए ही नहीं बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि आपदा के समय रेडियो का एक्सेस बेहद आसान हो। 

इसके साथ ही सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि अब से स्मार्टफोन में हमेशा एफएफ रेडियो एक्टिव यानी इनेबल रहना चाहिए। सरकार का कहना है कि स्मार्टफोन में एफएम रेडियो को इस तरह से सेट किया जाए ताकि किसी भी आपदा के समय इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके। अब सरकार ने सभी स्मार्टफोन कंपनियों से फोन में अनिवार्य रूप से एफएम रेडियो के फीचर को ऐड करने को कहा है। 

यह भी पढ़ें- Flipkart की इस डील ने उड़ाई सबकी नींद, 20 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा है Samsung Galaxy Z Flip 3

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement