Redmi 12 discount offer: शाओमी की सब ब्रैंड रेडमी ने हाल ही में Redmi 12 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने भारतीय बाजार में Redmi 12 4G और Redmi 12 5G को लॉन्च किया है। ये दोनो ही डिवाइस बजट सेगमेंट को टारगेट करते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को शानदार लुक और प्रीमियम डिजाइन के साथ बाजार में पेश किया है। फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल में इस लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन में बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
Redmi 12 का 4 GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट फ्लिपकार्ट में 14,999 रुपये पर लिस्टेड है। हालांकि बिग सेविंग डेज सेल के दौरान इस पर 33 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद इस न्यूली स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये हो जाती है। अगर आप इसे आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 1000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल जाएगी।
EMI में खरीदने का भी ऑप्शन
फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर मिलाकर आप Redmi 12 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ड बिग सेविंग डेज सेल पर 6 हजार रुपये कम दाम में खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि यहां पर आपको नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑफर नहीं मिलता।
बता दें कि Redmi 12 कंपनी का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है इसलिए आपको इसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलने वाली है। इसे सस्ते दाम में खरीदने का शानदार मौका है। आइए जानते हैं कि आपको इसमें क्या क्या फीचर्स मिलते हैं।
Redmi 12 के स्पेसिफिकेशन्स
- Redmi 12 में ग्राहकों को 6.79 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसमें कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी है।
- Redmi 12 की डिस्प्ले में IPS पैनल दिया गया है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए शाओमी ने इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया है।
- रेडमी 12 में ग्राहकों 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, 256GB 8GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं।
- इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जिसमें 1.8 का अपर्चर दिया गया है।
- फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
- स्मार्टफोन 18W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।