त्यौहारी सीजन आते ही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर डिस्काउंट ऑफर्स की भी शुरुआत हो गई है। दिग्गज कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन ने साल की सबसे बड़ी सेल का ऐलान कर दिया है। स्मार्टफोन से लेकर बड़े होम अप्लायंसेस तक में दोनों ही कंपनियां बंपर डिस्काउंट ऑफर लेकर आ गई है। ऐसे में अगर आपको अपने लिए कोई नया सामान चाहिए तो खरीदारी का ये सबसे शानदार मौका है।
सेल आते ही आईफोन्स में डिस्काउंट ऑफर की जमकर चर्चा होती है लेकिन, इस समय फ्लिपकार्ट पर एक ऐसा ऑफर दिया जा रहा है जो ग्राहकों को जमकर आकर्षित कर रहा है। फ्लिपकार्ट अपनी बिग बिलियन डेज सेल के लिए गूगल पिक्सल पर साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर लेकर आ गया है। ऐसे में आप इस कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन को अब तक के सबसे कम दाम में खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि Flipkart की BBD Sale 2024 27 सिंतबर से शुरू हो रही है। हालांकि अगर आप फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर हैं तो आप 26 तारीख से ही सेल का लाभ ले पाएंगे। सेल पहले कंपनी ने Google Pixel 7 Pro की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। आइए आपको इस प्रीमियम स्मार्टफोन में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Google Pixel 7 Pro पर सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर
Google Pixel 7 Pro वैसे तो फ्लिपकार्ट की साइट में 84,999 रुपये पर लिस्टेड है। लेकिन, कंपनी ग्राहकों को 40,000 रुपये तक बचाने का बड़ा मौका दे रही है। फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर BBD Sale से पहले ही 47% की बड़ी छूट दे रहा है। इस फ्लैट डिस्काउं के बाद आप इस फोन को सिर्फ 44,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि यह पहली बार है जब Google Pixel 7 Pro पर इतना अधिक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। फ्लैट डिस्काउंट के साथ साथ आपको इसमें बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। आप इस फोन को अगर HDFC Bank Pixel Credit Card से खरीद ते हैं तो आप को 250 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ मिल जाएगा। वहीं अगर Flipkart Axis Bank Credit Card इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक मिल जाएगा।
धमाकेदार एक्सचेंज ऑफर
Google Pixel 7 Pro पर फ्लिपकार्ट ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा हैं। मतलब आप अभी इस फोन पर तीन तरह के ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं। अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे 29,500 रुपये तक की कीमत में एक्सचेंज करा सकते हैं। अगर आपको एक्सचेंज ऑफर की पूरी वैल्यू मिल गई तो आप गूगल पिक्सल 7 प्रो को सिर्फ करीब 14 हजार रुपये की कीमत में घर ले जा सकते हैं।
Google Pixel 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
- Google Pixel 7 Pro को साल 2022 में लॉन्च किया गया था। इसमें आपको एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल मिलता है।
- इसमें कंपनी ने 6.7 इंच की LTPO AMOLED दी है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश मिलता है।
- डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus की प्रोटेक्शन दी गई है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है लेकिन इसे आप एंड्रॉयड 14 पर अपग्रेड कर सकेंगे।
- इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए Google Tensor G2 चिपसेट दिया गया है।
- Google Pixel 7 Pro में आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिलती है।
- फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50+48+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 10.8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गय है।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसमें 23W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें- Jio सिर्फ 30 रुपये में दे रहा है 24GB डेटा, जानें किस प्लान में आया ये धांसू ऑफर